दिल्लीवासियों के लिए वोटर ID बनवाने का अभी भी है मौका, इस तारीख तक करें आवेदन; वरना नहीं डाल पाएंगे वोट
दिल्ली के सीईओ कार्यालय का कहना है कि 26 अप्रैल तक आवेदन करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल होंगे। आवेदन के लिए दो दिन शेष हैं। जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है वे वोटर हेल्पलाइन ऐप से 26 अप्रैल तक फार्म-छह भरकर दे सकते हैं। इसके बाद आवेदन देने वाले लोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले तीन माह में दिल्ली में 3.84 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। अब दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.51 करोड़ से अधिक हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार दिल्ली में मतदाता करीब 5.5 प्रतिशत अधिक हो गए हैं। इस वर्ष 22 जनवरी को जारी विशेष सारांश संशोधित मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाता थे।
22 जनवरी के बाद भी मतदाता सूची में नए मतदाताओं को शामिल करने का अभियान जारी रहा। इन प्रयासों से 22 अप्रैल तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई। 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या भी तीन माह में 88,557 बढ़ गई। इससे नए युवा मतदाताओं की संख्या 2,34,631 पहुंच गई है।
26 अप्रैल तक आवेदन करने वाले ही दे पाएंगे वोट
दिल्ली के सीईओ कार्यालय का कहना है कि 26 अप्रैल तक आवेदन करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल होंगे। आवेदन के लिए दो दिन शेष हैं। जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है, वे वोटर हेल्पलाइन ऐप से 26 अप्रैल तक फार्म-छह भरकर दे सकते हैं। इसके बाद आवेदन देने वाले लोग इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।22 अप्रैल 2024 तक तक दिल्ली में कुल मतदाता- 1,51,02,161
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पुरुष- 81,63,874
- महिला- 69,37,072
- थर्ड जेंडर- 1215
- 18-19 वर्ष के नय युवा मतदाता- 2,34,631
- पुरुष- 79,86,572
- महिलाएं- 67,30,371
- अन्य- 1,176
- 18 से 19 वर्ष के नए युवा मतदाता- 1,47,074