Delhi-Rohtak रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की बोगियां उतरने से रेल यातायात प्रभावित, कैंसिल हुई ट्रेनों की देखें लिस्ट
Goods Train Bogies Derailed दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर तुगलकाबाद से सूरतगढ़ जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की नौ बोगियां उतर गईं। यह हादसा खरावड़ हाल्ट पार करते ही 300 मीटर दूर हुआ। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। साथ कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 10:13 PM (IST)
रोहतक [विनीत तोमर]। दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन (Delhi Rohtak Railway Line) पर तुगलकाबाद से सूरतगढ़ जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की नौ बोगियां उतर गईं। यह हादसा खरावड़ हाल्ट पार करते ही 300 मीटर दूर हुआ। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। साथ कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
नौ बोगियों में से आठ बोगी पलटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस वजह से अप और डाउन लाइन बाधित हो गई। इस रूट से निकलने वाली दस ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि आठ ट्रेनों को दूसरे रूट से निकाला गया। सोमवार की भी पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi: कामनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या का छलका दर्द, सीएम केजरीवाल से की ये मांग
घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारीपता चलने पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक रेलवे कर्मी ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाकर उसे सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे।
काफी दूर तक खिंचती चली गईं बोगियांजानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तुगलकाबाद से मालगाड़ी संख्या 33156 कोयला लेकर सूरतगढ़ के लिए निकली थी। इस दौरान खरावड़ हाल्ट के पास कई बोगियां ट्रैक से उतर गईं। मालगाड़ी की स्पीड इतनी थी कि ट्रैक से उतरते ही काफी दूर तक खींची चली गई। इसके बाद मालगाड़ी की बोगियों का ज्वाइंट टूट गया और आगे की करीब 46 बोगी एक किलोमीटर दूर पहुंचकर रूकी।
ये भी पढ़ें- Rapid Rail Trial: भारत की पहली रैपिड रेल ट्रायल में सरपट दौड़ी, अगले साल हो जाएगी शुरू; देखें तस्वीरेंपांच जेसीबी और पांच हाइड्रा मशीनों को लगाया गया
लोको पायलट सुरेश कुमार और गार्ड सतपाल ने इसकी जानकारी मुख्यालय को दी। गनीमत रही कि इसमें जान की कोई हानि नहीं हुई। पता चलते ही दिल्ली से डीआरएम डिंपी गर्ग अपने काफिले के साथ पहुंचे। जिसके बाद रोहतक से एएसपी कृष्ण कुमार और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाने के लिए पांच जेसीबी और पांच हाइड्रा मशीनों को लगाया गया।सोमवार को यह ट्रेनें रहेगी रद-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।लोको पायलट सुरेश कुमार और गार्ड सतपाल ने इसकी जानकारी मुख्यालय को दी। गनीमत रही कि इसमें जान की कोई हानि नहीं हुई। पता चलते ही दिल्ली से डीआरएम डिंपी गर्ग अपने काफिले के साथ पहुंचे। जिसके बाद रोहतक से एएसपी कृष्ण कुमार और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाने के लिए पांच जेसीबी और पांच हाइड्रा मशीनों को लगाया गया।सोमवार को यह ट्रेनें रहेगी रद-
- जाखल-लुधियाना ट्रेन संख्या 04509 व 04510
- जींद-दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04424
- पानीपत-दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04910
- दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 04946 शामिल है।
- नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14323-14324
- रोहतक दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04456
- दिल्ली-नरवाना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04425-04426
- दिल्ली-जाखल-दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04431-04432
- नई दिल्ली-हिसार-हिसार-जींद स्पेशल ट्रेन संख्या 04089-04084
- दिल्ली-रोहतक-रोहतक-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 04457-04454
- दिल्ली-रोहतक-दिल्ली ट्रेन संख्या 04461-04462
- भिवानी-कानपुर कालिदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14724
- रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन संख्या 04500-04499
- गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल ट्रेन संख्या 04941
- दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन संख्या 04909
- जम्मूतवी-चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस को जींद-पानीपत से होते हुए नई दिल्ली निकाला
- डिबरुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली-पानीपत व जींद से निकाला
- दिल्ली-सराय रोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस को पानीपत-जींद की तरफ डायवर्ट किया
- तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली से सोनीपत होते हुए रोहतक भेजा
- कन्याकुमारी-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से पानीपत और जींद से निकाला
- मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल को नई दिल्ली से पानीपत और जींद से निकाला
- भटिडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन को हिसार, जाखल, जींद, पानीपत से होते हुए नई दिल्ली भेजा
- इंटरसिटी एक्सप्रेस को जींद, पानीपत से नई दिल्ली निकाला