Delhi pollution: पराली के धुएं के कारण दिवाली से पहले ही खराब होगी दिल्ली की हवा; सफर इंडिया का पूर्वानुमान
Delhi pollution हवा की गति कम होने से पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पराली का ज्यादा धुआं दिल्ली नहीं पहुंच पाया। इस वजह से दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत ही रही।
By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 22 Oct 2022 10:24 PM (IST)
नई दिल्ली राज्य ब्यूरो। Delhi pollution: दिल्ली एनसीआर में शनिवार को गुरुग्राम को छोड़कर सभी जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। इसका कारण यह है कि हवा की गति कम होने से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पराली का ज्यादा धुआं दिल्ली नहीं पहुंच पाया। इस वजह से दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत ही रही। लेकिन पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। साथ ही 24 अक्टूबर से पंजाब व हरियाणा की तरफ से चलने वाली हवा की गति भी बढ़ेगी।
आतिशबाजी से सोमवार को हवा की गुणवत्ता होगी बेहद खराब
इस वजह से दीवाली की आतिशबाजी से पहले ही सोमवार को दिन में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाएगी। क्योंकि उस दिन दिल्ली के प्रदूषण में धुएं की हिस्सेदारी आठ प्रतिशत हो जाएगी। वहीं दीवाली की रात पटाखा जलाए जाने और प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़कर 16-18 प्रतिशत होने के कारण हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी। यह पूर्वानुमान सफर इंडिया ने जारी किया है।एनसीआर में 24 घंटे में पराली जलाने की एक हजार घटनाएं दर्ज
इसलिए सफर इंडिया ने पराली पर रोक के प्रविधान को सख्ती से लागू करने की सिफारिश की है। गुरफान बेग ने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में 24 घंटे में पराली जलाने की करीब एक हजार घटनाएं दर्ज की गई हैं। इस वजह से पराली का धुआं दिल्ली पहुंचेगा। इस वजह से पटाखा नहीं जलाने की सूरत में भी 24 अक्टूबर के दिन एयर इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाएगा।
गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 312 दर्ज
यदि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं 100 से कम कर दी जाए तो दीवाली की रात एयर इंडेक्स 400 से कम (गंभीर श्रेणी से कम) किया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 265, फरीदाबाद का 280, ग्रेटर नोएडा का 261, गुरुग्राम का 206, और नोएडा का एयर इंडेक्स 290 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। वहीं गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 312 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी है।ये भी पढ़ें- DU Admission: स्नातक में दाखिले के लिए अंतिम दिन मात्र 1124 छात्रों ने लाक की सीटेंदिल्ली में पटाखें के कारण 25 प्रतिशत प्रदूषण बढ़ने पर पीएम-25 के स्तर (माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में) का पूर्वानुमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- तारीख 23 नवंबर 24 नवंबर 25 नवंबर 26 नवंबर
- पीएम-2.5 196 262 275 225
- पटाखों के कारण प्रदूषण नहीं होने पर पीएम-2.5 का अनुमानित स्तर
- तारीख 3 नवंबर 24 नवंबर 25 नवंबर 26 नवंबर
- पीएम-2.5 174 228 224 180
- 23 अक्टूबर- पांच प्रतिशत
- 24 अक्टूबर- आठ प्रतिशत
- 25 अक्टूबर- 16-18 प्रतिशत