Move to Jagran APP

Delhi: तिहाड़ जेल के बर्खास्त वार्डन ने रिटायर्ड IAS से मांगा 10 करोड़ रुपये, पुलिस ने आरोपित को दबोचा

दिल्ली की तिहाड़ जेल के बर्खास्त वार्डन ने एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। आरोपित ने पैसे न देने पर आईएएस को जान से मारने की धमकी भी दे दी। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया है।

By Dhananjai MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 08 Feb 2023 08:13 PM (IST)
Hero Image
तिहाड़ जेल के बर्खास्त वार्डन ने रिटायर्ड IAS से मांगी 10 करोड़ रुपये,
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सेवानिवृत्त आईएएस जीएस मीणा से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपित फोन व वाट्सएप पर मैसेज भेजकर पैसे मांग रहा था। आरोपित ने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को फेसबुक लाईव कर सात दिन में जान से मारने की धमकी भी दी।

धमकी के बाद सदमें था परिवार

इससे परिवार सदमे में चला गया था। पीड़ित ने सोमवार को इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपित योगेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। तुगलक रोड थाना पुलिस ने योगेश को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

कई मंत्रालयों में बड़े पदों पर रहे

पुलिस आरोपित अजय मीणा व सचिन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, जीएस मीणा लोदी एस्टेट में परिवार के साथ रहते हैं। वह कई मंत्रालयों में बड़े पदों पर रहे हैं। अभी वे दिल्ली कापरेटिव ट्रिब्यूनल के सदस्य हैं। उन्होंने मंगलवार को तुगलक रोड थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कोई उनसे दस करोड़ रुपये मांग रहा है।

2 फरवरी को बर्खास्त किया था वार्डन

पैसे नहीं देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपित फोन के अलावा वाट्सएप मैसेज कर रंगदारी मांग रहा है। आरोपित ने धमकी व रंगदारी के करीब 50 से ज्यादा मैसेज किए हैं। बाद में पता लगा कि रंगदारी मांगने वाला योगेश तिहाड़ में सिपाही (वार्डन) रहा है और उसे नौकरी से इसी साल दो फरवरी को बर्खास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंDelhi: दिल्ली में हैवानियत की हद पार, तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्पोर्ट्स टीचर ने किया दुष्कर्म

मामला दर्ज कर तुगलक रोड थाने के एसएचओ योगेश्वर सिंह व इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मुख्य आरोपित भारती नगर के रहने वाले योगेश कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित के फरार साथियों अजय मीणा व सचिन को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पूछताछ में आरोपित योगेश ने बताया कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इस कारण उसे पैसे की जरूरत थी। आरोपित जीएस मीणा से वह राजस्थान में एक कार्यक्रम में मिला भी था। 

यह भी पढ़ें- न्यायिक अधिकारी से जुड़े आपत्तिजनक Video को हटाएं गूगल सहित इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म, कोर्ट का निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।