Move to Jagran APP

Sakshi Murder Case: 66 सेकेंड में 34 बार चाकू, पांच बार लात, छह बार पत्थर से वार कर कुचला सिर, आंत भी आई बाहर

66 सेकंड की यह पूरी हैवानियत सीसीटीवी में कैद हुई है दिखाती है कि कैसे आरोपी थकने के बाद भी साक्षी पर वार करता रहा और वो भी न सिर्फ चाकू से बल्कि पैर और पत्थर से भी। पढ़ें पूरी वारदात...

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Tue, 30 May 2023 11:25 AM (IST)
Hero Image
लाल घेरे में साक्षी पर वार करता साहिल और साहिल व साक्षी की फाइल फोटो। जागरण
बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। बाहरी दिल्ली बाहरी-उत्तरी जिला के शाहबाद डेरी इलाके में एक सिरफिरे आशिक द्वारा साक्षी नाम की किशोरी की बीच रास्ते में जिस तरह से चाकू से वार कर-करके हत्या की गई उसने सबको दहला कर रख दिया है। आरोपी साहिल ने साक्षी के साथ इतनी बर्बरता सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने दोस्ती तोड़कर दूसरे युवक से दोस्ती कर ली थी।

66 सेकंड की यह पूरी हैवानियत सीसीटीवी में कैद हुई है दिखाती है कि कैसे आरोपी थकने के बाद भी साक्षी पर वार करता रहा और वो भी न सिर्फ चाकू से बल्कि पैर और पत्थर से भी। पढ़ें पूरी वारदात...

चाकू मारते-मारते थका भी था साहिल

करीब 66 सेकेंड के बीच उसने किशोरी पर को न केवल 34 बार चाकू घोंपा बल्कि लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बावजूद उसने पांच बार लात मारी व सड़क किनारे से पत्थर उठाकर उससे भी सिर पर छह बार वार कर बुरी तरह चेहरे को कुचल दिया। सनकी के सिर पर इस कदर भूत सवार था कि जब तक किशोरी मरी नहीं उसने वार करना नहीं छोड़ा।

पूरी घटना को अंजाम देने के दौरान साहिल थक भी गया था। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वह चाकू मारते-मारते बीच में रुका भी था। हालांकि इस पर भी उसका मन नहीं भरा और वह रुकने के बाद फिर से चाकू से वार करने लगता और फिर लात व पत्थर से भी साक्षी पर वार किए।

सड़क किनारे आरोपित साहिल खान जिस समय वारदात को अंजाम दे रहा था लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की। डीसीपी रवि कुमार सिंह का कहना है कि साक्षी के हत्यारे साहिल खान को बुलंदशहर स्थित उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को चकमा देने के लिए बदली दो बसें

अब जानकारी निकलकर सामने आई है कि पुलिस को चकमा देने के लिए साहिल वारदात को अंजाम देने के बाद रिठाला गया और वहां चाकू छिपाया। फिर दो बसें बदलकर बुलंदशहर पहुंचा ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके।

दूसरे युवक से दोस्ती को लेकर गुस्से में था साहिल

पुलिस को उम्मीद है कि कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें साहिल की रिमांड मिल जाएगी, जिसके बाद हत्या से जुड़े कई राज का खुलासा हो सकता है। पुलिस के मुताबिक अब तक उन्हें साक्षी के दोस्तों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उसकी साहिल के साथ पहले दोस्ती थी।

उसकी हरकतों को देखते हुए कुछ समय पहले उसने साहिल से बात करना बंद कर प्रवीण नाम के युवक से दोस्ती कर ली थी। इसको लेकर साहिल काफी गुस्से में था। उसे पसंद नहीं था कि साक्षी, प्रवीण से बात करे। इस बात को लेकर शनिवार को साक्षी व साहिल का झगड़ा भी हुआ था।

रविवार को जब अकेली थी साक्षी तब बनाया शिकार

रविवार को साक्षी व उसकी दोस्त भावना को उनकी एक अन्य दोस्त नीतू के बच्चे की जन्मदिन पार्टी में जाना था। करीब साढ़े आठ बजे भावना नहाने के लिए सार्वजनिक शौचालय की ओर चली गई व साक्षी उसके घर के बाहर गली में खड़ी होकर इंतजार करने लगी। तभी उधर होकर गुजरने के दौरान साहिल का साक्षी से आमना-सामना हो जाने पर उसने चाकू निकाल उसपर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

चाकू लहराते हुए लोगों के बीच से ही फरार हो गया साहिल

हत्या के बाद चाकू में लहराते हुए वह मौके से फरार हो गया। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोमवार सुबह शाहबाद डेरी की श्मशान भूमि पर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। साक्षी का अंतिम संस्कार होने से पहले ही दूसरी टीम ने आरोपित को बुलंदशहर स्थित उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

जानकारी के मुताबिक साहिल साक्षी से एकतरफा प्यार करता था और उस पर रिश्ते में रहने का दबाव बना रहा था। लेकिन साक्षी ने उससे दोस्ती तोड़कर अन्य युवकों से दोस्ती कर ली थी। यही बात आरोपित को नगवार गुजरी और उसने किशोरी को चाकू से गोदकर मार डाला।