Delhi: सरिता विहार फ्लाईओवर को लेकर आया ताजा अपडेट, PWD विभाग ने बताया कब से दौड़ सकेंगे वाहन
सरिता विहार फ्लाईओवर पर कार्य शुरू होने से वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा। यहां एक मई से शुरू होने वाले मरम्मत कार्य में अभी समय लगेगा। क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक सभी नियम पूरे नहीं किए है। सरिता फ्लाईओवर पर 10 मई के बाद मरम्मत कार्य शुरू होने की उम्मीद है। कार्य शुरू होने पर एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सरिता विहार फ्लाईओवर पर एक मई से शुरू होने वाला मरम्मत का कार्य में अभी समय लगेगा। क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक सभी नियम पूरे नहीं किए है। इसी के चलते यातायात विभाग ने कार्य करने की एनओसी नहीं दी है। अब यह कार्य दस मई के बाद शुरू होने की उम्मीद है।
जर्जर हालत में है सरिता विहार फ्लाईओवर
विभाग ने दस मई तक नियम पूरा करने की बात कहीं है। सरिता विहार फ्लाईओवर जर्जर हालत में हो चुका है। ऐसे में वहां हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य चार चरणों किया जाना है और यह कार्य एक मई से शुरू होना था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी तक दो नियम को पूरा नहीं किया है।
इससे अभी यातायात विभाग द्वारा भी कार्य शुरू करने की एनओसी नहीं दी है। बता दें कि यह कार्य जून 2023 में शुरू होना था। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से एनओसी मांगी थी, लेकिन कुछ शर्तों के कारण यह अटक गई थी। इस बार भी सभी शर्तों को पूरा नहीं किया गया है।
अभी भी प्रचार प्रसार करने की शर्त लंबित है। विभाग द्वारा दस मई तक यह शर्त भी पूरी कर ली जाएगी। इसलिए अब कार्य को 10 मई से शुरू कर 10 जून तक किया जाएगा।
कार्य शुरू होने के कारण एक बार में एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा और दूसरी तरफ से वाहनों को निकाला जाएगा। एक तरफ का कार्य पूरा करने में एक माह का समय लगेगा। जब एक तरफ का कार्य पूरा हो जाएगा तो दूसरी तरफ कार्य शुरू किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।