Dengue In Delhi: डेंगू से गई दिल्ली पुलिस के SHO की जान, जानें लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
Dengue In Delhi दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ की बुधवार को डेंगू से मौत हो गई। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वह सरिता विहार थाने से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में एसएचओ के पद रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 02 Nov 2022 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ (इंस्पेक्टर) रजनीश शर्मा की बुधवार को रोहिणी स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की वजह डेंगू बताई जा रही है।
दक्षिणी पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने उनके मौत की वजह डेंगू होने की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। साथ ही रजनीश शर्मा को बहादुर पुलिसकर्मी बताते हुए जिला पुलिस की ओर श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। डेंगू के चलते इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा की मौत को राजधानी में डेंगू से इस साल पहली मौत बताया जा रहा है।
साल 1997 में ज्वाइन किया था दिल्ली पुलिस
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा 26 अक्टूबर से ही डेंगू से पीड़ित थे। जिसके चलते 28 अकटूबर यानि मंगलवार को रोहिणी के अग्रसेन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने साल 1997 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन किया था। उन्होंने अपने सभी दायित्वों को बड़ी ही समर्पण व ईमानदारी के साथ निभाया।2013 में असाधारण कार्य पुरस्कार से किया गया था सम्मानित
उन्हें साल 2013 में असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा 18 मई, 2022 को सरिता विहार थाने के एसएचओ का पदभार संभाला था। इससे पहले वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में एसएचओ के पद पर तैनात थे। पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही उनके परिवार के लिए प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस समय डेंगू के 2175 मरीज, मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 40 मरीज दर्ज हो चुके हैं। बीते एक सप्ताह निगम ने सात लाख से ज्यादा घरों की जांच की थी और 3926 घरों में मच्छर पनपने हुए मिले थे।
डेंगू के लक्षण
Delhi Dengue Case: ठंड से शुरू होते ही दिल्ली में डेंगू से राहत, सप्ताह में 300 से कम दर्ज हुए केस Delhi Air Pollution: दस में आठ बच्चों को बीमार बना रही है दिल्ली की जहरीली हवा, फेफड़ों पर पड़ रहा असरदिल्ली में एयर पाल्यूशन गंभीर श्रेणी में, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा; खुले में सांस लेना सिगरेट पीने जैसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- इसमें बुखार 5 से 8 दिन के बीच रह रहा है।
- बुखार 103 से 104 डिग्री तक पहुंच जाता है।
- तेज सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों में दर्द होना, जी मचलना और उल्टी होना।
- इसके के अन्य लक्षणों में शरीर में चकते पड़ जाना और प्लेटलेट्स गिरना है।
- इससे बचाव के लिए घर या आसपास रखे कूलर, पानी टंकी, फ्रिज ट्रे और टूटे बर्तन में पानी जमा न रहने दें।
- डेंगू का मच्छर दिन में काटता है।
- कपड़े ऐसे पहनें जिनसे शरीर ढका रहे।
Delhi Dengue Case: ठंड से शुरू होते ही दिल्ली में डेंगू से राहत, सप्ताह में 300 से कम दर्ज हुए केस Delhi Air Pollution: दस में आठ बच्चों को बीमार बना रही है दिल्ली की जहरीली हवा, फेफड़ों पर पड़ रहा असरदिल्ली में एयर पाल्यूशन गंभीर श्रेणी में, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा; खुले में सांस लेना सिगरेट पीने जैसा