Move to Jagran APP

Delhi School Admission: EWS और डीजी के छात्रों को आवंटित सीटों पर दाखिले से किया इनकार तो होगी कार्रवाई

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जिन छात्रों को इस श्रेणी के तहत सीटें आवंटित की गई है उन्हें स्कूल गंभीरता से ले छोटी और बेकार की गलतियां निकालकर उनको दाखिले देने से इनकार न करें।

By Ritika MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 16 Mar 2023 06:05 PM (IST)
Hero Image
EWS और डीजी के छात्रों को आवंटित सीटों पर दाखिले से किया इनकार तो होगी कार्रवाई
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) की नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा निदेशालय ने जिन छात्रों को स्कूलों में सीटें आवंटित की हैं, उन्हें 31 मार्च से पहले स्कूलों में पहुंचकर दाखिला सुनिश्चित कराना होगा, लेकिन इस बीच कई स्कूल ऐसे हैं जो आवंटित सीटों पर भी छात्रों को दाखिला नहीं दे रहे हैं।

छोटी गलतिया निकालकर न करें इनकार

इसी को लेकर शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जिन छात्रों को इस श्रेणी के तहत सीटें आवंटित की गई है उन्हें स्कूल गंभीरता से ले, छोटी और बेकार की गलतियां निकालकर उनको दाखिले देने से इनकार न करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी दस्तावेज में छात्र के नाम में एक-दो अक्षर की गलती है या किसी छात्र के आवेदन फार्म में एक ही अभिभावक की जानकारी लिखी गई है, तो स्कूल इसे दाखिले न देने का आधार नहीं बना सकते हैं।

दाखिले से किया मना तो होगी कार्रवाई

अगर कोई स्कूल दाखिला देने से मना करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। निजी स्कूल शाखा की उप शिक्षा निदेशक बिमला कुमारी ने स्कूलों को सलाह दी कि वे अभिभावकों को दाखिले के दौरान परेशानी न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन ही ये सुनिश्चित करे की जिन उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है वो समय पर स्कूल पहुंचकर दाखिला ले ले।

छात्रों से नहीं ले सकता है ट्यूशन फीस

वहीं, कोई स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस भी नहीं ले सकता है। साथ ही स्कूल को सभी दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को स्टेशनरी, किताबें और यूनिफार्म उपलब्ध करानी होंगी। वहीं, स्कूलों को सभी अभिभावकों के लिए परिचयात्मक सत्र आयोजित करना होगा। साथ ही अभिभावकों को दाखिले से संंबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क भी लगाई जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।