Delhi School Winter Vacation: दिल्ली सरकार ने कम की स्कूलों की छुट्टियां, ये है बड़ी वजह
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आज बड़ा आदेश जारी करते हुए राजधानी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई है। इस बार दिल्ली के स्कूलों में 15 दिन की बजाय सिर्फ 6 दिन की ही छुट्टी होगी। पहले साल 2023-24 के लिए सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाली थीं लेकिन अब इन्हें घटा दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 06 Dec 2023 07:00 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आज बड़ा आदेश जारी करते हुए राजधानी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई है। इस बार दिल्ली के स्कूलों में 15 दिन की बजाय सिर्फ 6 दिन की ही छुट्टी होगी।
दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। पहले साल 2023-24 के लिए सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाली थीं लेकिन अब इन्हें घटा दिया गया है।
नवंबर में भी मिली थी सर्दियों की छुट्टी
यहां यह बताना जरूरी है कि दिल्ली में समय से पूर्व ही नवंबर में सर्दियों की छुट्टियां की गई थीं। दिल्ली में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर में होने के चलते ग्रेप-4 चरण लागू किया गया था।इसी दौरान दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां भी कर दी गईं थीं। यही वजह है कि इस बार जनवरी के महीने में सिर्फ छह दिन (1 से 6 जनवरी तक) की छुट्टियां होंगी।
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के प्रमुख से यह जानकारी शिक्षकों समेत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक भी प्रेषित करने को कहा है।