Delhi School Close: कड़ाके की ठंड को देख दिल्ली के स्कूलों की बढ़ाई गई छुट्टियां
School Closed कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश तीन दिन और बढ़ा दिया है। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले स्कूलों का शीतकालीन अवकाश छह जनवरी को समाप्त हो रहा था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश तीन दिन और बढ़ा दिया है। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले स्कूलों का शीतकालीन अवकाश छह जनवरी को समाप्त हो रहा था।
ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव
शोएब राणा ने कहा कि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अगले हफ्ते में बहुत ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियों को कम से कम एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए और बोर्ड की परीक्षा और दूसरी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखनी चाहिए, जिससे छात्र ठंड से भी बच सकेंगे और पढ़ाई का नुकसान भी नही होगा।
पहले एक से 6 जनवरी तक थी छुट्टियां
दिल्ली सरकार ने राज्य के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुटियां जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित करने के निर्देश जारी किए थे। शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के अखबार को भारत सरकार ने दिखाया आईना, देश की मेट्रो और यात्रियों को लेकर की थी ये टिप्पणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।