Move to Jagran APP

दिल्ली की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे 34 पिल्ले, 6 माह बाद पुलिस में होंगे; G-20 सम्मेलन से पहले तैयारी शुरू

दिल्ली में साल के आखिरी में होने वाले जी 20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस में 34 पिल्लों और 13 प्रशिक्षित कुत्तों को शामिल किया गया है।

By Dhananjai MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sun, 12 Feb 2023 08:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे 34 पिल्ले, 6 माह बाद पुलिस में होंगे;
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में जुटी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में प्रतिदिन बैठक कर इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस में 34 पिल्लों और 13 प्रशिक्षित कुत्तों को शामिल किया गया है।

पंचकुला में चल रहा है पिल्लों का प्रशिक्षण

भर्ती किए गए 34 पिल्ले एक वर्ष से कम आयु के हैं। अभी इनका हरियाणा के पंचकुला जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र (बीटीसी) में छह महीने का प्रशिक्षण चल रहा है । प्रशिक्षण में उन्हें विस्फोटकों या बम को कैसे जल्दी और कुशलता से ट्रैक किया जाए, यह सिखाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि छह महीने बाद पिल्ले दिल्ली पुलिस के डाग स्क्वायड में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएंगे।

इसके बाद उन्हें जी-20 समिट के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। पिल्लों की कीमत 20-21 लाख रुपये के आसपास है। वहीं, भारतीय सेना की आरवीसी (रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर) यूनिट द्वारा प्रशिक्षित 13 कुत्ते जून तक दिल्ली पुलिस में शामिल किए जाएंगे। यह दो वर्ष की आयु के हैं। प्रत्येक प्रशिक्षित कुत्ते को खरीदने के लिए दिल्ली पुलिस ने तीन से चार लाख रुपये खर्च किए हैं।

1962 में पहली बार दो कुत्ते हुए थे भर्ती

दिल्ली पुलिस में वर्ष 1962 में दो कुत्ते भर्ती किए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली पुलिस के पास विभिन्न आयु वर्ग के 52 कुत्ते हैं। इनमें 20 कुत्तों की खरीद वर्ष 2019 में की गई थी। 52 कुत्तों में से नौ खोजबीन करने वाले, तीन नशीले पदार्थों का पता लगाने वाले और 40 विस्फोटक का पता लगाने वाले हैं। 34 पिल्ले और 13 प्रशिक्षित कुत्तों के दिल्ली पुलिस में शामिल होने के बाद उनकी संख्या 99 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Indian Army: सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ रक्षा मंत्री ने की चर्चा, कहा- आर्मी देश का सबसे भरोसेमंद संगठन

1 कुत्ते पर रोज 300 के करीब का होता है खर्च

कुत्तों के रखरखाव, डाइट और रूटीन का खास ध्यान रखा जाता है। रोज इनकी पीटी परेड, प्रशिक्षण आदि कराया जाता है। एक कुत्ते के खान-पान पर औसतन 300 रुपये के करीब खर्च होता है। इन्हें डाइट में तय मात्रा में दूध, चावल, दलिया, सोया बड़ी, रोटी और मटन आदि दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें- Delhi: कहीं मुस्तैदी तो कहीं बरती जा रही ढिलाई, अंजलि हत्याकांड के बाद ऐसा है दिल्ली की सुरक्षा का हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।