Delhi: शराब घोटाले को लेकर AAP को झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की आप नेता विजय नायर की जमानत याचिका
Delhi Liquor Scam आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विजय नायर समेत अन्य आरोपितों की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी है। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:37 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विजय नायर समेत अन्य आरोपितों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपित विजय नायर, अभिषेक मोइनपल्ली, समीर महेंद्रु, शरथ पी रेड्डी और बिनोय बाबू की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी है।
Delhi's Rouse Avenue Court dismisses bail petitions of Vijay Nair, Abhishek Bonipally, Sameer Mahendru, Sarath P Reddy and Binoy Babu who were arrested in the money laundering probe emerging out of the Delhi govt new excise policy case
— ANI (@ANI) February 16, 2023
AAP की प्रतिक्रिया
विजय नायर की जमानत नामंजूर होने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि शराब नीति में हो रहे घोटाले की पूरी कहानी पूरी तरह से दिखावा और राजनीतिक बदले की बू है। हम आज पारित अदालत के जमानत आदेश से सम्मानपूर्वक असहमत हैं और अपील के माध्यम से इसे चुनौती देंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि अदालतें अंततः साबित कर देंगी कि यह मामला एक दिखावा के अलावा और कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें- Delhi: कांग्रेस का आरोप- AAP ने चुनाव में किया शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर सहित 2 आरोपित गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।