प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली में बंद रहेंगे बूचड़खाने, मीट-मछली की दुकानें भी नहीं खुलेंगी; रेस्तरां में मिलेगा वेज खाना
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की दो बजे तक छुट्टी भी कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बूचड़खानों मीट की दुकानों मछली की दुकान वालों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की दो बजे तक छुट्टी भी कर दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी बूचड़खानों, मीट की दुकानों, मछली की दुकान वालों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई है।
दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव इरशाद कुरैशी ने शनिवार को मांस और मछली बेचने वाले सभी व्यापारियों से अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के सम्मान में 22 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए दिल्ली में सभी बूचड़खानों, मांस और मछली की दुकानों को पूरे दिन बंद रखने को कहा गया है।
कुरैशी ने बताया कि उनका मकसद दोनों समुदायों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना और लोगों को एक साथ लाना है। हमने राम मंदिर के उद्घाटल के अवसर पर बूचड़खानों, मांस और मछली विक्रेताओं से हमारे हिंदू भाइयों और बहनों के उत्सव के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 22 जनवरी को अपनी दुकानें बंद करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए कारोबार बंद करने से व्यापारियों पर उतना असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने भी 22 जनवरी को ग्राहकों को नॉनवेज नहीं परोसने का एलान किया है।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के संयुक्त सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने अयोध्या में "प्राण प्रतिष्ठा" समारोह के दिन शाकाहारी भोजन परोसने का वादा किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।