दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की मौज, बच्चों की मस्ती के लिए होगा ये बड़ा काम
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के लिए झूले और फिसलपट्टी लगाएगा। शहर भर की झुग्गी-झोपड़ियों में पार्कों और शिशु वाटिकाओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस पहल में ईदगाह रोड गोयला डेयरी शकूर बस्ती और जाफराबाद स्थित जेजे क्लस्टर शामिल हैं। यह कार्य 90 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के लिए झूले आदि लगाएगा। शहर भर की झुग्गी-झोपड़ियों में पार्कों और शिशु वाटिकाओं के जीर्णोद्धार के साथ-साथ डूसिब झूले, फिसलपट्टी और अन्य खेल सुविधाएं लगाने की तैयारी कर रहा है।
डूसिब ने विभिन्न झुग्गी बस्तियों में खेल सुविधाएं लगाने और शिशु वाटिकाओं की जर्जर व्यवस्था को सुधारने के लिए टेंडर जारी किए हैं। टेंडर के अनुसार, इस पहल में सदर बाजार के पास ईदगाह रोड, गोयला डेयरी, शकूर बस्ती और जाफराबाद स्थित जेजे क्लस्टर शामिल हैं।
ईदगाह रोड में इस कार्य की अनुमानित लागत 8.64 लाख रुपये है, जबकि गोयला डेयरी में 9.26 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह, शकूर बस्ती में 8.61 लाख रुपये और जाफराबाद में 8.24 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर में कहा गया है कि यह काम 90 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
डीयूएसआईबी के एक अधिकारी ने बताया कि खेल सुविधाओं में स्लाइड, झूले और पुराने व्यायाम उपकरण भी बदले जाएँगे। अधिकारी ने बताया कि हम अन्य जेजे क्लस्टरों में पार्कों और शिशु वाटिकाओं के नवीनीकरण और उन्नयन की भी योजना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में, हम प्रत्येक क्लस्टर की स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उन क्षेत्रों की पहचान कर रहे हैं जहाँ मरम्मत की आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।