Delhi Summer Places: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें, फैमिली के साथ प्लान करें वीकेंड
दिल्ली में वैसे तो धूमने-फिरने के लिए कई जगह हैं। आप लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने का प्लान तो बनाते हैं लेकिन घर से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि इस कड़ी धूप में कहां घूमने जाएं।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 13 Jun 2023 03:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोगों का जीना दूभर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस स्थिति में लोग अपने दोस्त या परिवार के साथ वीकेंड पर घूमने का प्लान तो बनाते हैं, लेकिन घर से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि इस कड़ी धूप में कहां घूमने जाएं।
पर आज हम आपको दिल्ली में कई शानदार लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त के साथ शाम के वक्त घूमने जा सकते हो।
नेशनल वॉर मेमोरियल
गर्मियों को दिन में आप अपनी यात्रा नेशनल वॉर मेमोरियल से शुरू कर सकते हैं। इसके बाद यहां से इंडिया गेट और फिर कर्तव्य पथ पर चहल कदमी कर सकते हैं।
कुतुब मीनार और सफदरगंज मकबरा
नेशनल वॉर मेमोरियल और कर्तव्य पथ पर चहलकदमी के बाद आप कुतुब मीनार और सफदरजंग मकबरा जा सकते हैं, जहां शाम को सूरज ढलने के बाद लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।