Move to Jagran APP

Delhi के इन क्षेत्रों में आज और कल रहेगी पानी की समस्या, जल बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली जल बोर्ड ने जलापूर्ति बाधित होने से प्रभावित निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बोर्ड ने ये केंद्रीय नियंत्रण कक्ष नंबर जारी किए 011-23513073 011-23634469 और 011-23527679। वाटर इमरजेंसी के लिए कुछ खास हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और इन क्षेत्रों के लोगों को किसी भी आपात स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से संपर्क करने की सलाह दी है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 29 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
इन क्षेत्रों में आज और कल रहेगी पानी की समस्या (प्रतीकात्मक फोटो)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि केशोपुर नाले और पीरागढ़ी चौक पर जल मुख्य लाइन के इंटरकनेक्शन के लिए शटडाउन के कारण 29 नवंबर और 30 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

सोशल साइट एक्स के जरिये बोर्ड ने नागरिकों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त पानी जमा करने की भी सलाह दी। दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि, अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे। 

दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर लिखा-

29 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक केशोपुर ड्रेन और पीरागढ़ी चौक (रोहतक रोड) पर इंटरकनेक्शन के लिए शटडाउन के कारण, 29 नवंबर की शाम से 30 नवंबर की सुबह तक कई कॉलोनियों/क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी। 

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित 

जलापूर्ति की कमी के कारण प्रभावित होने वाले क्षेत्र रोहिणी सेक्टर- 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, मेजर भूपेन्द्र सिंह नगर, महावीर नगर, पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और अन्य आसपास के क्षेत्र हैं।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास मामले पर भारत का रुख असाधारण, आतंकवाद पर कोई देश ना करे समझौता: इजरायल

हेल्पलाइन नंबर जारी 

इस बीच, दिल्ली जल बोर्ड ने जलापूर्ति बाधित होने से प्रभावित निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बोर्ड ने ये केंद्रीय नियंत्रण कक्ष नंबर जारी किए: 011-23513073, 011-23634469, और 011-23527679।

वाटर इमरजेंसी के लिए कुछ खास हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और इन क्षेत्रों के लोगों को किसी भी आपात स्थिति में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से संपर्क करने की सलाह दी है।

-डी ब्लॉक, जनकपुरी: 011-2852123

- होलंबी कलां: 011-27700231

- नांगलोई: 18001217744

- मंगोलपुरी: 011-20873096

- पश्चिमी दिल्ली: 011-25281197

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।