Move to Jagran APP

दिल्ली में 3 करोड़ की लूट: पुलिस को मिले कुछ अहम सुराग, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल सहित पुलिस की टीमें गठित

Delhi Three Crores Loot News करोलबाग के गफ्फार मार्केट स्थित मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुसकर तीन करोड़ से अधिक की डकैती डालने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल किया था।

By Dhananjai MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 09 Oct 2022 10:27 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में 3 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को मिले कुछ अहम सुराग।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। करोलबाग के गफ्फार मार्केट स्थित मोबाइल एसेसरीज की दुकान में घुसकर तीन करोड़ से अधिक की डकैती डालने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल किया गया था।

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वारदात दिल्ली-एनसीआर के बाहर के बदमाशों ने अंजाम दिया है। वारदात में दुकान में काम करने वाले पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों की भूमिका अभी तक पुलिस पूछताछ में सामने नहीं आई है। वारदात के समय बदमाशों ने दुकान में मौजूद चार कर्मचारियों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाया फिर नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हुए थे।

पांच मिनट में हुई वारदात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरी वारदात दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कैद हुई है। बदमाशों ने वारदात को पांच मिनट में अंजाम दिया है। तीन बदमाश दुकान के अंदर घुसे थे जबकि तीन बाहर थे। बदमाशों ने हेलमेट और मास्क पहना हुआ था। बदमाशों के भागने की दिशा में लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई है।

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में भरभराकर गिरा मकान, चार को किया रेस्क्यू; कई के दबे होने की आशंका

यह है मामला

मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले भैरव राज पुरोहित की करोलबाग में मोबाइल एसेसरीज की छह से ज्यादा दुकानें हैं। शुक्रवार रात नौ बजे गफ्फार मार्केट स्थित काम्पलेक्स में दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान में जब उनके चार कर्मचारी मौजूद थे तभी अचानक तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस आए।

दुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल

अंदर घुसते ही बदमाशों ने पहले अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और कर्मचारियों पर पिस्टल तानते हुए उन्हें शोर न मचाने की धमकी दी और नगदी सौंपने को कहा। डरकर कर्मचारियों ने रुपये सौंप दिया। दो बैग में पैसे डालकर तीनों नीचे आ गए। तीन बदमाश नीचे तीन अलग-अलग बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- Gurugram: कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भरे गड्ढे में 8 बच्चे डूबे, छह के निकाले शव; बाकी की तलाश जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।