नई दिल्ली से जयपुर के लिए 12 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइमिंग और किराए सहित यहां जानें सबकुछ
Vande Bharat Express दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल से शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल तरीके से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन अजमेर से नई दिल्ली जाएगी और अलवर रेवाड़ी जयपुर और गुरुग्राम में रुकेगी। (File Photo)
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 10 Apr 2023 08:52 AM (IST)
नई दिल्ली/गुरुग्राम/नोएडा/गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नई दिल्ली से चलकर जयपुर जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) प्रतिदिन शाम 6.53 पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन आएगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह जयपुर के लिए रवाना होगी। 12 अप्रैल से दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे।
13 अप्रैल से यात्रा कर सकेंगे आम लोग
पहले दिन आमंत्रित अतिथियों को ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलेगा। 13 अप्रैल से आम लोग भी इसमें यात्रा कर सकते हैं। इस ट्रेन की घोषणा के बाद से साइबर सिटी के लोगों में इसको लेकर उत्साह है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन का गुड़गांव और अलवर स्टेशनों पर ठहराव होगा।
110 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी ट्रेन की स्पीड
ट्रेन जयपुर से सुबह 8.10 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर गुड़गांव पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद नई दिल्ली रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन अजमेर तक चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी। यह ट्रेन चार घंटे में दिल्ली से जयपुर तक की दूरी तय करेगी। आगामी दिनों में इसकी स्पीड बढ़ाकर 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की जाएगी। इससे मात्र एक घंटे 45 मिनट में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा।प्याज कचौरी, जोधपुरी पुलाव और दाल बाटी का आनंद
नई दिल्ली से अजमेर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री जयपुर की प्रसिद्ध प्याज कचौरी, जोधपुरी पुलाव और दाल बाटी का आनंद ले सकेंगे। रेलवे ने इस नई ट्रेन के लिए खाने का मैन्यू तैयार कर लिया।
180 डिग्री घूमने वाली सीटें लगाईं
स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई नई वंदे भारत दिखने में भी शानदार है। लंबे सफर के लिए ये ट्रेन काफी अच्छी मानी जा रही है। एग्जीक्यूटिव कोचों को 180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस किया गया। वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे। इसमें 12 चेयर कार, 2 एग्जीक्यूटिव और दो लोकोपायलट कोच होंगे। चेयर कार में 78 और एग्जीक्यूटिव कोच में 52 सीटें होंगी। इसमें 1196 यात्री सफर कर सकेंगे।नई दिल्ली से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 800 से 900 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 18 सौ रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। चेन्नई में बनी इस ट्रेन में सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से खयाल रखा गया है। ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली कवच से लैस है। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपात स्थिति में यात्री लोको पायलट से बातचीत कर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।