Move to Jagran APP

दिल्ली से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, कई ट्रेनें निरस्त; देखें List

दिल्ली से दक्षिण भारत की आठ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। इन दिनों ट्रेनों में भीड़ है इस स्थिति में ट्रेनें निरस्त होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग रेलखंड पर संरक्षा व अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है इस कारण कई बार कुछ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ती है। दरअसल अलग-अलग रेलखंड पर संरक्षा व अन्य निर्माण कार्य चल रहा है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 23 Apr 2024 11:44 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, कई ट्रेनें निरस्त
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दक्षिण मध्य रेलवे में नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इस कारण दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होगी। दिल्ली से दक्षिण भारत की आठ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है

इससे यात्रियों को इस माह के अंत से 21 मई तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन दिनों ट्रेनों में भीड़ है, इस स्थिति में ट्रेनें निरस्त होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग रेलखंड पर संरक्षा व अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है, इस कारण कई बार कुछ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ती है।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

  • कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12641)- एक मई, तीन मई, आठ मई, 15 मई और17 मई
  • हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस(12642)- 29 अप्रैल, चार मई, छह मई, 18 मई और 20 मई
  • तिरुनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12643)- 30 अप्रैल, सात मई, 14 मई और 21 मई
  • हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस तिरुनंतपुरम सेंट्रल (12644)- तीन मई और 17 मई
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12645)- चार मई और 18 मई
  • हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12646)-30 अप्रैल, सात मई और 21 मई
  • मदुरै- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12651) - 27 अप्रैल, एक मई, चार मई, आठ मई, 19 मई और 21 मई
  • हजरत निजामुद्दीन-मदुरै एक्सप्रेस (12652) -29 अप्रैल, दो मई, छह मई, नौ मई, 16 मई और 21 मई
  • साथ ही विशाखापट्टनम-नई दिल्ली (20805/20806) के मार्ग में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें-

Special Train: दिल्ली से इंदौर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, नोट करें टाइमिंग और रूट समेत हर डिटेल

वैष्णो देवी-नई दिल्ली वंदे भारत का बदला समय, कटड़ा से इतने बजे चला करेगी अब ट्रेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।