Trade Fair 2022: ट्रेड फेयर में आने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की एडवायजरी, नोट करें टिकट व एंट्री की डिटेल
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में निजी वाहनों से आने वालों को दिक्कत हो सकती है क्योंकि वीकेंड पर और रविवार को अधिक दर्शकों के आने का अनुमान है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की सुझाई पार्किंग में गाड़ी खड़ी करें।
By Jp YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2022 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में आम जनता को भी एंट्री मिलने लगी है। शनिवार को वीकेंड पर मेले में 70,000 के करीब दर्शक पहुंचे। आगामी 25 नवंबर तक मेले में जबरदस्त भीड़ रहने के आासार हैं।
दिल्ली टैफिक पुलिस के अनुसार, प्रगति मैदान में टिकट की कोई बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों पर खरीदे जा सकेंगे। आम लोगों को भी दिक्कत नहीं हो इसलिए आइटीपीओ अधिकारियों को गेटर-4 और 10 से एंट्री दी जा रही है। यहां पर बता दें कि शाम छह बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
इसी क्रम में शनिवार और रविवार को अधिक भीड़ होने के अनुमान है। बताया जा रहा है कि रविवार को एक लाख से अधिक लोग मेले में पहुंच सकते हैं। ऐसे में लोगों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली यातायात विभाग (Delhi Traffic Police) ने ए़डवायजरी भी जारी की है, जिससे मेले में आने वालों को कोई खास दिक्कत पेश नहीं आए।वाहन चालक दें ध्यान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, वाहन चालकों को मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा ट्रैफिक एडवाइजरी में यात्रियों को डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक भैरों, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड से बचने के लिए भी कहा गया है, ऐसा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सड़क पर गाड़ी की पार्क तो होगी कार्रवाई, देना होगा चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, भैरों मंदिर, चिड़ियाघर पार्किंग, नेशनल स्टेडियम और आइपी बस डिपो पर कार पार्किंग का इंतजाम किया गया है। ट्रैफिक जाम नहीं हो, इसलिए मथुरा रोड़ और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं है। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग गाड़ी ना पार्क करें। ऐसे करने वालों के वाहनों को उठा लिया जाएगा और इसके बाद नेशनल स्टेडियम में ले जा कर खड़ा कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें नियम तोड़ने पर चालान भरना होगा।सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ही खरीद सकते हैं टिकट
ट्रेड फेयर में सुबह 10 बजे से एंट्री मिलेगी और दर्शक शाम 7 बजकर 30 मिनट तक ही यहां के विभिन्न पंडालों में घूम सकेंगे। इसके लिए दिल्ली मेट्रो के 67 मेट्रो स्टेशनों पर फेयर के टिकट लेने की व्यवस्था है। प्रगति मैदान में आने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेड फेयर की एंट्री टिकट खरीदी जा सकती है।
Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कब से चलेगी शीत लहर? मौसम विभाग की ओर से आया ताजा अलर्ट
Delhi Tourist Place: दिल्ली में देखें नीली झील और लें वाटरफॉल का मजा; खूबियां जानकर आने के लिए ललचाएगा आपका मन
Delhi Trade Fair 2022: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 7 जरूरी बातें, जाने कैसे बचेगा आपका पैसा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।