Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: किसानों का 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन, सीमाओं पर आज से बदली ट्रैफिक व्यवस्था

आगामी 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन दिल्ली चलो की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर भी पुलिस का सख्त पहरा है। सिंघू बॉर्डर पर कमर्शियल वाहनों के लिए सोमवार से मंगलवार तक सभी तरह के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन लगाया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस की ओर से सिंघु बार्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन "दिल्ली चलो" की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

इसके अलावा दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर भी पुलिस का सख्त पहरा है। लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास डाइवर्जन

सिंघू बॉर्डर पर कमर्शियल वाहनों के लिए सोमवार से मंगलवार तक सभी तरह के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन लगाया जाएगा।

पानीपत/करनाल आदि की ओर जाने वाले वाहनों के लिए।

अंतरराज्यीय बसें

  • एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला से सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएंगी।
  • एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) कट से निकास संख्या 2 लेने का सुझाव दिया जाता है। हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग से बवाना चौक से बवाना-औचंदी रोड तक कट, औचंदी बॉर्डर से सैदपुर चौकी होते हुए केएमपी तक।
  • बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के इच्छुक भारी वाहनों को मुकरबा चौक से मधुबन चौक से भगवान महावीर रोड से रिठाला से पंसाली चौक से हेलीपैड से यूईआर-II से कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट तक बाहरी रिंग रोड लेने का सुझाव दिया गया है। कंझावला चौक से जौंती गांव से जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं।
  • कार सवार और एलजीवीएस वाहन चालक सोनीपत, पानीपत और करनाल जाने के लिए एनएच-44 का प्रयोग करें।

इन मार्गों से होकर भी जा सकते हैं-

  • निकास 1 (एनएच-44) अलीपुर कट से शनि मंदिर तक, पल्ला बख्तावरपुर रोड से, वाई-प्वाइंट से दहिसरा गांव रोड तक, एमसीडी टोल तक दो लेन वाली सड़क से बाहर निकलें, दहिसरा से जट्टी कलां रोड से सिंघू स्टेडियम से पीएस कुंडली तक, एनएच-44 की ओर पहुंचते हुए सोनीपत हरियाणा।
  • निकास संख्या-2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक निकलें। रामदेव चौक से पियाउ मनियारी बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश) NH-44 की ओर।
  • निकास संख्या 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट की ओर निकलें। सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक। रामदेव चौक से सबोली मोड़ तक। सबोली सीमा नाथूपुर से टीडीआई कुंडली (एनएच-44) के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करती है।
  • निकास संख्या 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक से सफियाबाद मोड़ से सफियाबाद बॉर्डर) से बाहर निकलें, हरियाणा में प्रवेश करते हुए चटेरा माजरा से जथेरी गांव तक एनएच-44 को कनेक्ट करें।
  • एनएच-44 के निकास संख्या 2 से बाहर निकलें, डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर झंडा चौक/बवाना से औचंदी रोड पर औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़ें, मुंगेशपुर गांव से फिरोजपुर गांव से सैदपुर चौकी तक (केएमपी)।

बहादुरगढ़, रोहतक जाने वालों के लिए-

  • निकास संख्या 2 डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर कंझावला टी-प्वाइंट से कंझावला चौक से डॉ. साहिब सिंह वर्मा रोड से झंडा चौक/घेवरा तक बाहर निकलें और एनएच-9 को जोड़ने वाले सेवधा गांव से बहादुरगढ़ होते हुए दाएं निजामपुर सीमा पर जाएं।
  • बाहरी रिंग रोड को मुकरबा चौक से मधुबन चौक से भगवान महावीर रोड से रिठाला से पंसाली चौक से हेलीपैड से यूईआर-II से कंझावला रोड- कराला टी-प्वाइंट कंझावला चौक से जौंती गांव से जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक लें और हरियाणा गांव में प्रवेश करें बामनोली और नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड होते हुए आगे जा सकते हैं।

गाजीपुर सीमा (दिल्ली-यूपी) के आसपास मार्ग परिवर्तन

दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर के जरिए गाजियाबाद जाने वाले लोगों के लिए

अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या, पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकलें।

NH-44 के माध्यम से हरियाणा जाने वाले वाहन वालों के लिए

  • डाबर चौक मोहन नगर-गाजियाबाद हापुड रोड जीटी रोड दिल्ली डासना- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे-मेरठ एक्सप्रेस-वे राय कट की ओर बाएं मुड़ें और पहुंचें (एनएच-44) या
  • इंद्रपुरी लोनी पूजा पावी पंचलोक-मंडोला मसूरी-खेकड़ा (29 किमी)-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे-राय कट (एनएच -44) के लिए बाएं मुड़ें। या
  • सर्विस लेन ले सकते हैं दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे-पूजा पावी बाएं मोड़ से पंचलोक-मंडोला -मसूरी-खेकड़ा बाएं मोड़ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे - राय कट (एनएच-44)। या
  • ट्रॉनिका सिटी मार्ग - ट्रॉनिका सिटी - बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे - राय कट (एनएच-44) के लिए बाएं मुड़ें।

टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास डाइवर्जन

  • भारी वाहन, जो एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) कट से हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग पर निकास संख्या 2 लेने का सुझाव दिया जाता है।
  • हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग से बवाना चौक से बवाना-औचंदी रोड तक कट, औचंदी बॉर्डर से सैदपुर चौकी होते हुए केएमपी तक।
  • रोहतक रोड के माध्यम से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी/कमर्शियल वाहनों/ट्रकों को सलाह दी जाती है कि वे नजफगढ़ झरोदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करें।

रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वालों के लिए-

  • पीवीसी रेड लाइट से झारोदा नाला क्रॉसिंग तक बाएं मुड़ें - बहादुरगढ़ की ओर पहुंचने वाले नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें।
  • हिरणकुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें - दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरणकुदना मार्ग (5 किलोमीटर) - दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड - दिल्ली गेट स्टैंड - दाएं मुड़ें छावला स्टैंड - दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड - बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंचती है।
  • नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) की ओर बाएं मुड़ें नांगलोई स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड - दिल्ली गेट स्टैंड - दाएं मुड़ें छावला स्टैंड - दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड - दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड - झरोदा गांव - झरोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रही है।
  • पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक - दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड -दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव- झारोदा बॉर्डर बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।