Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Traffic Advisory: ईद पर दिल्ली में निकलेगा जुलूस, कई जगहों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित; पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic दिल्ली में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सलाह दी है कि वे इन रास्तों से बचें। साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आइएसबीटी और हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को संभावित देरी के लिए पर्याप्त समय निकाल कर निकलने की सलाह दी गई है।

By mohammed saqib Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 16 Sep 2024 07:22 AM (IST)
Hero Image
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस से राजधानी में कई हिस्सों में यातायात रहेगा प्रभावित।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। सोमवार को इस अवसर पर जुलूस निकाले जाने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहेगा। इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस के अनुसार, मध्य दिल्ली में सुबह 11 बजे जुलूस बाड़ा हिंदू राव से पहाड़ी धीरज, चौक बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट, खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, कटरा बारियां, फराश खाना, लाल कुआं, चौक हौज काजी, चावड़ी बाजार और चौक जामा मस्जिद होते हुए चौक जामा मस्जिद तक निकाला जाएगा।

इन मार्गों पर रहेगा भारी यातायात

यातायात एडवाइजरी में कहा गया है कि जुलूस के कारण रानी झांसी रोड, चांदनी चौक रोड, बड़ा हिंदू राव रोड, एसपीएम मार्ग, खारी बावली मार्ग, हरे राम मार्ग, चावड़ी बाजार रोड, जामा मस्जिद रोड आदि पर भारी यातायात की संभावना है।

इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

इस दौरान बड़ा हिंदू राव मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, कटरा बरयान रोड, लाल कुआं बाजार रोड, हमदर्द रोड, चावड़ी बाजार और आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में निकलेगा जुलूस

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जुलूस सम्राट सिनेमा के पास मदरसा निजामिया ई-ब्लॉक, शकूरपुर और मदरसा निजामिया ई-ब्लॉक से निकाला जाएगा।

एडवाइजरी में कहा गया है कि दक्षिण दिल्ली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जुलूस पारे वाली मस्जिद अंबेडकर कॉलोनी, छतरपुर से अंधेरिया मोड़, एमजी रोड, कालका दास मार्ग, महरौली होते हुए दरगाह हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी महरौली तक निकाला जाएगा।

यहां भी निकलेगा जुलूस

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार और कल्याणपुरी में जुलूस 27 ब्लॉक त्रिलोक पुरी बस स्टैंड, पोकेट 2 मयूर विहार, कर्बला कोटला गांव, गुर्जर भवन, मयूर विहार पोकेट 1, आचार्य निकेतन रोड, त्रिलोक पुरी बस स्टैंड से निकाला जाएगा।

यहां से होकर गुजरेगा जुलूस

एडवाइजरी के अनुसार, जुलूस शशि गार्डन, पुराना पटपड़गंज पुलिस स्टेशन रोड, बापू नेचर, एल्कॉन पब्लिक स्कूल, जीवन अनमोल अस्पताल, मयूर विहार फेज 1, कर्बला कोटला गांव, गुर्जर भवन, कुर्करेजा नर्सिंग होम, मयूर विहार पॉकेट 1, आचार्य निकेतन रोड और त्रिलोक पुरी बस स्टैंड से गुजरेगा।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के साथ मैं भी... दिल्ली के मुख्यमंत्री संग सिसोदिया का क्या है प्लान

पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में भी जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने इन रास्तों से बचने की सलाह दी है। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी और हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को संभावित देरी के लिए पर्याप्त समय निकाल कर निकलने के सलाह दी गई है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर