Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: दीपावली-धनतेरस पर प्रभावित रहेगा दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक, जानिए पुलिस की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory दिल्ली में 10 और 12 नवंबर को धनतेरस व दीपावली के मद्देनजर सभी प्रमुख बाजारों व शॉपिंग माॅलों के आसपास वाहनों व पैदल यात्रियों की भारी भीड़ रहने की आशंका है। इस दिन यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे में असुविधा से बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।

By Rakesh Kumar SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 09 Nov 2023 10:04 PM (IST)
Hero Image
दीपावली-धनतेरस पर प्रभावित रहेगा दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 10 और 12 नवंबर को धनतेरस व दीपावली के मद्देनजर सभी प्रमुख बाजारों व शॉपिंग माॅलों के आसपास वाहनों व पैदल यात्रियों की भारी भीड़ रहने की आशंका है। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहने की आशंका जताई गई है।

मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह

ऐसे में यातायात पुलिस ने लोगों को अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है। असुविधा से बचने, समय, ईंधन बचाने और प्रदूषण को कम करने के लिए आम जनता को बस, मेट्रो, रेल और कार पूल जैसे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

बाजार -          प्रभावित क्षेत्र-                          निकटमत मेट्रो स्टेशन

1. चांदनी चौक- मेन चांदनी चौक रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, दरीबा कलां, कूचा महाजनी, भागीरथ प्लेस- चांदनी चौक

2. खारी बावलीचर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोडचांदनी चौक

3. कनाट पलेस -पंचकुईंया रोड, इनर और आउटर सर्कल, कनॉट पलेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड व गोल मार्केट के आसपास का इलाका-राजीव चौक

4. करोलबागडीबीजी रोड, आर्य समाज रोड, गुरूद्वारा रोड व फैज रोड  - कराेल बाग

5. सरोजनी नगरअफ्रीका एवेन्यू रोड, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग,श्री विनायक मंदिर मार्ग, मोती बाग चौक, एम्स फ्लाई ओवर के बीच रिंग रोड, राजमाता वियजाराजे सिंधिया मार्ग-एम्स और जोरबाग

6. सदर बाजार -- आजाद मार्केट की तरफ वीर बंदा बैरागी मार्ग, बर्फ खाना चौक की तरफ रानी झांसी रोड, तीस हजारी कोर्ट के पीछे जोरावर सिंह मार्ग पुल मिठाई, ,खन्ना मार्केट सदर थाना रोड, कुतुब रोड, आजाद मार्केट रोड, बहादुरगढ़ रोड - चांदनी चौक

7. सेंट्रल मार्केट लाजपत नगरलाला लाजपत राय मार्ग, रिंग रोड व कैप्टन गौड़ मार्ग-लाजपत नगर

8. युसुफ सराय मार्केट, ग्रीन पार्क-अरविंदो मार्ग, चौधरी हुकुम चंद मार्ग, गौतम नगर कट-ग्रीन पार्क

9. नेहरू प्लेसआउटर रिंग रोड चिराग दिल्ली से मोदी मिल, लाला लाजपत राय मार्ग, आस्था कुंज रोडनेहरू प्लेस

10. साकेत जे ब्लाक और अनुपम सिनेमा मार्केट - प्रेस एन्क्लेव रोड, प्रमोद महाजन मार्ग - मालवीय नगर, साकेत

11. ग्रेटर कैलाश - इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग, हंसराज गुप्ता मार्ग - ग्रेटर कैलाश

12. तिलक नगर-जेल रोड, नजफगढ़ रोड - तिलक नगर

13. द्वारका सेक्टर 6 और 10-सड़क संख्या 202 और 221-द्वारका सेक्टर 6

14. गांधी नगर - रोड नंबर 57, गीता कालोनी पुस्ता रोड - सीलमपुर रोड

15. कमला नगर - बंगला रोड, मंडेलिया रोड, कोल्हापुर रोड, न्यू चंद्रावल रोड - विश्वविद्यालय

16. राजौरी गार्डन - मेजर सुदेश कुमार मार्ग - राजौरी गार्डन

यह भी पढ़ें- Delhi Traffic: चांदनी चौक No Entry जोन में गाड़ी घुसाने वालों सावधान, अब चालान नहीं सीधा जब्त होंगे वाहन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।