Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

G20 Summit in Delhi: आज कई रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

G-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा-व्यवस्था को परखने के लिए शनिवार और रविवार को फिर फुल ड्रेस (कारकेड) रिहर्सल की जाएगी। इस वजह से दो दिन (शनिवार और रविवार) सुबह आठ से शाम चार बजे तक नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 02 Sep 2023 08:19 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में आज कई रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit Security Arrangement: G-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा-व्यवस्था को परखने के लिए शनिवार और रविवार को फिर फुल ड्रेस (कारकेड) रिहर्सल की जाएगी। इस वजह से दो दिन (शनिवार और रविवार) सुबह आठ से शाम चार बजे तक नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है।

इन मार्गों से होगी मेहमानों की आवाजाही

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिहर्सल के दौरान विभिन्न होटलों से राजघाट, प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ, राजघाट से आईटीपीओ और आईटीपीओ से होटलों तक काफिले निकाले जाएंगे। इसमें उन गाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें सवार होकर विदेशी मेहमान आवाजाही करेंगे।

मेहमानों की आवाजाही के वक्त के अनुसार होगी रिहर्सल

यह काफिले सुबह ठीक उसी समय निकाले जाएंगे, जिस समय विदेशी मेहमानों का आवाजाही होगी। गत शनिवार और रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। रिहर्सल के चलते नई दिल्ली, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम व मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा।

02 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले #G20Summit कारकेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों पर यातायात विनियम प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/OXQGItdUs2— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023

विदेशी मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वह दक्षिण दिल्ली, एयरोसिटी, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली में हैं। इन सभी होटलों से सुबह के समय गाड़ियों के काफिले निकलेंगे, जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इसके लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।

Traffic

लोग इन रास्तों को कर सकते हैं यात्रा

उत्तर-दक्षिण कारिडोर

रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनू का टीला, एम्स चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वॉयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, रिंग रोड, पंजाबी बाग जंक्शन, रिंग रोड, आजाद पुर चौक।

पूर्व-पश्चिम कारिडोर

डीएनडी फ्लाईओवर, रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर तक, युधिष्ठिर सेतु, रिंग रोड, चंदगी राम अखाड़ा, मॉल रोड, आजाद पुर चौक, रिंग रोड, लाला जगत नारायण मार्ग।

हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के लिए मेट्रो से करें यात्रा

यात्री एयरपोर्ट की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, आटो, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन सड़क यात्रा के दौरान उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्री अपनी यात्रा की योजना अग्रिम समय लेकर बनाएं।

रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करें।

एमसीडी और एनडीएमसी करेंगी मॉकड्रिल

शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दो दिन का रिहर्सल दिल्ली में होगा। ऐसे में इस दौरान एनडीएमसी और एमसीडी की भी मॉकड्रिल होगी। जैसे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती की जानी है, वैसे ही तैनाती स्थानीय निकायों द्वारा अपने कर्मचारियों की जाएगी।

इतना ही नहीं, रिहर्सल के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो भी कमियां उस दौरान नजर आएगी, उनको मुख्य आयोजन से पहले दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता और सुंदरता के लिए पांच सितारा होटलों का भी निरीक्षण एनडीएमसी की टीम करेगी।

त्वरित कार्रवाई करेगी एनडीएमसी की क्यूआरटी

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई भी कमी सामने आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए (एनडीएमसी) ने क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। इसके लिए आठ टीमें एनडीएमसी द्वारा बनाई गई है। प्रत्येक टीम में तीन से चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

यह टीम सफाई से लेकर मलबा उठाने या फिर हरियाली को ठीक करने का कार्य करेगी। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन के लिए हम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। सड़क पर गड्ढे, गंदगी, पेड़ की डाली टूटने या पेड़ टूटने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए यह टीम बनाई गई है। टीम शिकायत के 10-15 मिनट के भीतर उक्त स्थान पर पहुंचकर काम करेगी।