दिल्ली में महात्मा गांधी मार्ग समेत आसपास का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में जल बोर्ड द्वारा सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके कारण महात्मा गांधी मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी है। अनुचित पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी। यह मरम्मत कार्य रविवार तक जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से 33बी शामनाथ मार्ग, सिविल लाइंस पर सीवर लाइन का मरम्मत कार्य शनिवार को शुरू हो गया। उसके कारण शनिवार को ट्रैफिक प्रभावित रहा। यह मरम्मत कार्य रविवार तक चलेगा।
इसके कारण रविवार को भी मरम्मत के कार्य के मद्देनजर, महात्मा गांधी मार्ग (पुलिस थाना सिविल लाइंस रेड लाइट से आईपी काॅलेज रेड लाइट तक) और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक पर प्रतिबंध और डायवर्जन रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह इन मार्गों से बचें, वैकल्पिक मार्गों या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। सड़क किनारे पार्किंग से बचें और सुचारू आवागमन के लिए ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
वरना यात्रा के दौरान यात्रियों को रविवार को भी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मरम्मत कार्य के कारण सिविल लाइंस रेड लाइट के पास ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
महात्मा गांधी मार्ग और उसके आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी। अनुचित तरीके से गाड़ियां पार्क करने पर उन्हें कानूनी तरीके से हटाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पत्नी की ख्वाहिशें बनीं अपराध की वजह, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों की अजीब कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।