Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 3 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्टेडियम में पांच से 13 मार्च और 15 व 17 मार्च को टाटा महिला प्रीमियर लीग-2024 के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। इसके कारण दिल्ली के कई रास्तों पर मैच के दिन यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों को सलाह दी गई कि इन रास्तों पर जानें से बचें।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari Updated: Sun, 03 Mar 2024 08:32 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में 3 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में स्टेडियम में पांच से 13 मार्च और 15 व 17 मार्च को टाटा महिला प्रीमियर लीग-2024 के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे, जिसके चलते यातायात प्रभावित रहेगा। मैचों में आने वाली भीड़ को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने स्टेडियम और उसके आसपास यातायात प्रतिबंध लगाये है।

इन मार्गों पर रहेगा परिवर्तन व प्रतिबंध

दरियागंज से बहादुरशाह ज़फर मार्ग और गुरुनानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी। 

मैच के दिन शाम साढे़ चार बजे से रात 12 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, बहादुरशाह ज़फर मार्ग रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक आने से बचें।

इस तरह होगा स्टेडियम में प्रवेश

  • गेट नंबर एक से सात नंबर गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह से होगा।
  • गेट नंबर आठ से 15 नंबर गेटों में प्रवेश अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होगा।
  • गेट संख्या 16 से 18 गेटों में प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग, पेट्रोल पंप के पास से होगा

वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों के लिए पार्किंग

स्टेडियम के निकट लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। बिना वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के नजदीक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग का प्रयोग करना होगा। पार्किंग स्थल पी 1,पी3, और पी4 में प्रवेश केवल बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा।

बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों के लिए पार्किंग

माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग,वेल्ड्रोम रोड के नीचे

सड़क पर वाहन खडे करने पर होगी कार्रवाई

मैच के दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और टिंग टोड पर राजघाट से आईपी फ्लाइओवर तक किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमित नहीं होगी। सड़क पर खडे वाहनों को क्रेन द्वारा उठा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

Delhi Accident: बदरपुर फ्लाईओवर पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

Delhi News: कुत्तों ने डेढ़ साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, अब पिता ने 50 लाख का मांगा मुआवजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।