Move to Jagran APP

Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवाले जान लें एडवाइजरी, फुल डे रिहर्सल के कारण ट्रैफिक रहेगा प्रभावित; कई रास्ते बंद

Delhi Traffic Diversion मंगलवार को फुल डे रिहर्सल होने के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान कई मार्गों पर आवागमन बंद रहेगा। साथ ही कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया गया है। यात्रियों से पुलिस ने एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा तय करने की अपील की है।

By mohammed saqib Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 13 Aug 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में लाल किला के आसपास मौजूद पुलिस।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को फुल डे रिहर्सल होगा, जिसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए रोड बंद करने और वैकल्पिक मार्गों की घोषणा की है। इस दौरान लालकिले के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

मंगलवार सुबह चार बजे से 11 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड, राजघाट से आइएसबीटी तक रिंग रोड और आइएसबीटी से आइपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड को बंद रखा जाएगा।

इन जगहों पर जाने से बचें

एडवाइजरी में कहा गया है कि रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन और आइएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आइएसबीटी कश्मीरी गेट तक आउटर रिंग रोड पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग

उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।

ये रोड रहेंगे बंद

  • पूर्व-पश्चिम कारिडोर में, एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड के वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
  • रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खट्टा, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्य भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि और इसके विपरीत बंद रहेंगे।
  • इस दौरान शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा।
  • रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे।

मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक

एडवाइजरी में कहा गया है कि 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आइएसबीटी और सराय काले खां आइएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों की भी अनुमति नहीं दी जाएगी, सलाह में कहा गया है।

इन मार्गों से गुजरेंगी बसें

एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें 12 अगस्त की मध्य रात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर और आइएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पाइंट के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी व वैकल्पिक मार्ग अपनाएंगी।

पूर्व, उत्तर, मध्य, पश्चिम, दक्षिण से आने वाली तथा बहादुर शाह जफर मार्ग, तिलक मार्ग, सुभाष मार्ग, अखाड़ा चंदगी राम तथा हजरत निजामुद्दीन ब्रिज के बीच रिंग रोड का उपयोग करने वाली बसों को इन मार्गों से बचने तथा वैकल्पिक मार्ग अपनाने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतार, पैर रखने को तक जगह नहीं; यात्रियों में नाराजगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।