Move to Jagran APP

दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! धड़ाधड़ कट रहे चालान; इन जगहों पर पुलिस कर रही जमकर कार्रवाई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अनुचित पार्किंग पर सख्ती बढ़ा दी है। इस साल 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी के 14 प्रमुख बाजारों में 49 हजार से अधिक चालान जारी किए गए हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 26.2 प्रतिशत अधिक है। इन बाजारों में करोल बाग सदर बाजार चांदनी चौक कमला नगर गांधी नगर विकास मार्ग सरोजिनी नगर ग्रीन पार्क और सेक्टर-10 द्वारका शामिल हैं।

By mohammed saqib Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
अनुचित पार्किंग पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 14 प्रमुख बाजारों में 49 हजार से ज्यादा चालान जारी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी के 14 प्रमुख बाजारों में अनुचित पार्किंग के लिए 49 हजार से अधिक चालान जारी किए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 26.2 प्रतिशत अधिक है। इन बाजारों में करोल बाग, सदर बाजार, चांदनी चौक, कमला नगर, गांधी नगर, विकास मार्ग, सरोजिनी नगर, ग्रीन पार्क, लाजपत नगर, यूसुफ सराय, महिपालपुर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और सेक्टर-10 द्वारका शामिल हैं।

यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस ने बीते वर्ष 31 अक्टूबर तक 39,100 चालान जारी किए थे, जो इस वर्ष बढ़कर 49,348 हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इन 14 बाजारों में रोजाना काफी भीड़ रहती है। आंकड़े स्पष्ट रूप से बताते हैं कि यातायात विभाग द्वारा इन व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों में पार्किंग उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

अनुचित पार्किंग पर है 500 रुपये का जुर्माना

राष्ट्रीय राजधानी में अनुचित पार्किंग के लिए जुर्माना 500 रुपये है। इसके अलावा, पुलिस ने इस साल 31 अक्टूबर तक इन स्थानों से 28,935 वाहनों को जब्त किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 22,928 वाहनों को जब्त किया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस साल 22 अक्टूबर तक शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अनुचित पार्किंग के लिए 39 हजार से अधिक वाहनों पर मुकदमा चलाया गया है।

सबसे अधिक 14,949 चालान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास जारी किए गए, इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (13,122), हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (8,089) और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन (3,527) चालान किए गए।

757 वाहन किए गए जब्त

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आटो-रिक्शा के 5,526 चालान, बसों के 1,070 चालान, टैक्सियों के 1,145 चालान, ई-रिक्शा के 3,596 चालान और अन्य वाहनों के 3,612 चालान काटे गए। पुलिस ने इन रेलवे स्टेशनों से 1,460 वाहनों को भी जब्त किया, जिनमें सबसे अधिक 757 वाहन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जब्त किए गए।

यह भी पढे़ं- Delhi Crime: गोविंदपुरी में सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।