Move to Jagran APP

Delhi Trade Fair: दिल्ली में Trade Fair आज से, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; जानें कौन सा रूट रहेगा बंद

Delhi Trade Fair भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि मथुरा रोड भैरों मार्ग रिंग रोड शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम रहने की संभावना है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 14 Nov 2022 11:34 AM (IST)
Hero Image
14-27 नवंबर तक दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवायजरी
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली में 14 नवंबर से प्रगति मैदान में होने वाले ट्रेड फेयर (व्यापार मेले, Trade Fair) को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। जिसके चलते कई जगह रोड डायवर्जन हो होगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन मार्गों पर न जाने की सलाह दी है। ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा।

इन मार्गों पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देशों के तहत आम जनता से भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग से बचने की अपील की है।

यहां वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं है, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर आगंतुकों के किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर वाहन पार्क किए गए तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। वहां से उन्हें नेशनल स्टेडियम पार्किंग में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा। मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग की ओर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है।

Trade Fair Tickets : दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशन पर बिकेंगे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें टाइमिंग और प्राइज

ये भी पढ़ें- Delhi Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, वो 10 चीजें जो आपके लिए जानना जरूरी

सार्वजनिक वाहन से आने की अपील

पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में आने वाले लोगों से सार्वजनिक परिवहन (Delhi Public Transport) का इस्तेमाल करने की अपील की है। इसके अलावा आम जनता से भी अनुरोध है कि मथुरा रोड पर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।