Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR के इन रास्तों पर अगले तीन दिन तक रहेगा जाम! फरीदाबाद और गुरुग्राम से आनेवालों के लिए ये है सलाह; पढ़ें पूरी एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने 1 से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार इन तीन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते ली है। इस एडवाइजरी में भाटी माइन्स रोड से अरबिंदो मार्ग तक कई रास्तों पर जाम लगने की आशंका जताई गई है।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Fri, 01 Mar 2024 10:41 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में तीन दिन लग सकता है भारी ट्रैफिक जाम।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 1 से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार इन तीन दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है।

दिल्ली पुलिस ने यह एडवाइजरी राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते ली है। इस एडवाइजरी में भाटी माइन्स रोड से अरबिंदो मार्ग तक कई रास्तों पर जाम लगने की आशंका जताई गई है।

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ट्रैफिक

यातायात निर्देशिका में पुलिस ने कहा है कि सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक कई मार्गों पर भारी जाम मिलने की संभावना है, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने का निर्देश है।

इन रास्तों पर लग सकता है जाम

  • भाटी माइन्स रोड
  • बंध रोड
  • संत श्री नागपाल मार्ग(एसएसएन मार्ग)
  • सीडीआर चौक
  • अनुव्रत मार्ग
  • अब्दुल गफार खान मार्केट (वसंत कुंज रोड)
  • महरौली-गुरुग्राम रोड
  • महरौली-बदरपुर रोड
  • डेरा रोड
  • वाई प्वाइंट छतरपुर
  • मेन छतरपुर रोड
  • 100 फुटा रोड जंक्शन
  • अंधेरिया मोड़
  • मंडी रोड
  • अरबिंदो मार्ग

गुरुग्राम और फरीदाबाद से आने वाले के लिए ये है सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से बचने के लिए डेरा बॉर्डर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

भारी और मध्यम कमर्शियल वाहनों की आवाजाही भाटी माइन्स रोड, बंध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर नियंत्रित रहेगी। आपातकालीन वाहनों को आने-जाने की पूरी सुविधा दी जाएगी। इन्हें डेरा रोड और मंडी रोड की बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड से सफर करने की सलाह है।

इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सड़क यातायात की जगह इन तीन दिनों के लिए मेट्रो से यात्रा करने की भी सलाह दी है। साथ ही अतिरिक्त समय और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।