Move to Jagran APP

Delhi Traffic Alert: दिल्ली में सड़क पर निकलने से पहले जानें- कौन-कौन मार्ग बंद है, किस रास्ते से जाएं

Delhi Tractor Rally Traffic Advisory वजीराबाद रोड आईएसबीटी रोड जीटी रोड पुश्ता रोड विकास मार्ग एनएच -24 रोड नंबर पर 27 और नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। पुलिस की सलाह है कि परेशानी से बचने के लिए लोग इन रास्तों पर जाने से बचें।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 26 Jan 2021 04:07 PM (IST)
Hero Image
परेशानी से बचने के लिए लोग इन रास्तों पर जाने से बचें।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों ने कई इलाकों में उपद्रव शुरु कर दिया है। इसकी वजह से कई जगहों पर रूट डायवर्जन करना पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि किसान ट्रैक्टर परेड के कारण NH- 44, जीटीके रोड, सिगनेचर ब्रिच, जीटी रोड, ISBT रिंग रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, NH- 24, निजामुद्दीन खत्ता (Nizammudin Khatta), नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और बाहरी दिल्ली और ईस्ट व वेस्ट दिल्ली बॉर्डर की तरफ से जाने से बचें।

इसके अलावा ट्रैफिक मूवमेंट R / A शंकर रोड से तालकटोरा रोड और मिंटो रोड तक बंद है। इसके साथ ही कापसेरा चौक (Kapashera Chowk) से बिजवासन रोड तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। कापसहेड़ा बॉर्डर और समालखा टी पॉइंट से रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं, द्वारका मोड़ से उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन तक ट्रैफिक मूवमेंट बंद है। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई है।  

पुलिस ने बताया कि जीटीके रोड, बाहरी दिल्ली रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावाला रोड, पल्ला रोड, नरेला, वजीराबाद रोड पर ट्रैफिक का दबाव है। यहां से भी जानें से बचे।

इन रास्तों पर जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटज़ू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावला रोड, पल्ला रोड, नरेला और डीएसआईडीसी नरेला सड़कों पर ट्रैफिक जाम है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इन रास्तों पर जाने से बचें।

इसके अलावा वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच -24, रोड नंबर पर 27 और नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। पुलिस की सलाह है कि परेशानी से बचने के लिए लोग इन रास्तों पर जाने से बचें।

सिंघु बार्डर से इन रास्तों पर डायवर्जन

सिंघु बार्डर से एनएच-44 जीटी करनाल रोड की ओर जाने वाले यातायात को सिंघु शनि मंदिर, अशोक फार्म / जंती टाल, हमिदपुर, सुंदरपुर माजरा, जिंदोपुर मुखमेलपुर, कादीपुर, कुसुम कॉलोनी, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो से डायवर्ट किया गया है। बवाना रोड की ओर जाने वाले यातायात को केएनके मार्ग, जीथ्रीएस माल, मधुबन चौक, रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, पनसली चौक, हेलीपेड टी प्वाइंट, उत्सव रोड, डीएसआइआइडीसी रोड सेक्टर-4, नरेला-बवाना रोड, चित्र धरम कांटा, डीएसआइआइडीसी गोल चक्कर और झंडा चौक की ओर डायवर्ट किया गया है।

वहीं, कंझावला रोड की ओर जाने वाले यातायात को कराला, कंझावला गांव, जौंती टोल, कुतुबगढ़-गढ़ी रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।

बाहरी दिल्ली के इन रास्तों पर न जाएं

एनएच-44-जीटी करनाल रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली-बवाना रोड, बवाना रोड से बवाना चौक, बवाना-कंझावला रोड और कंझावला रोड से औचंदी बार्डर।

टीकरी बार्डर से इन मार्गों पर डायवर्जन

रोहतक रोड से किराड़ी मोड़ और मंगोलपुरी की ओर, घेवरा मोड़ से कंझावला की ओर, पीरागढ़ी चौक से डिस्टिक्ट सेंटर और मंगोलपुरी की ओर डायवर्ट किया गया है।

पश्चिमी दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

रोहतक रोड (एनएत-10) -टीकरी बार्डर, नागलोई-नजफगढ़ रोड और नजफगढ़-झड़ोदा बार्डर।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।