अब ड्यूटी पर भूखे नहीं खड़े रहेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक कॉल में पहुंचेगा फूड ट्रक; मिलेगा गरमा-गरम खाना
चाहे धूप हो या बारिश दिल्ली में एक लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। व्यस्त दिनचर्या के कारण वे अक्सर खाना नहीं खा पाते। लेकिन अब जल्द ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों को गरमा-गरम खाना मिल सकेगा। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपना पहला फूड ट्रक खरीदने जा रही है। इसे इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा संचालित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को अब गरमा गरम ताजा खाना मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपने एक लाख से अधिक कर्मियों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने को लेकर योजना बनाई है।
इसके लिए फूड ट्रक दिल्ली की सड़कों पर इन पुलिसकर्मियों को खाना उपलब्ध कराने के लिए उतारा जाएगा और इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। अकसर देखने को मिलता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण भूखे रह जाते हैं और गर्मी व बरसात के मौसम में उन्हें परेशानी होती थी। ऐसे में फूड ट्रक से उन्हें भूखे रहने की समस्या से थोड़ी राहत मिलेगी।
मोबाइल कैंटीन वैन भी है चालू
दिल्ली पुलिस पहले से ही पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल कैंटीन वैन चला रही है। दिसंबर 2019 में पूर्व पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने रिजर्व स्टाफ के लिए कैंटीन वैन नाम की प्रोजेक्ट के तहत इस वैन को शुरू किया था। ऐसे में बिजी शेड्यूल और कठिन परिस्थितियों की वजह से कई बार इन लोगों को खाने की फुर्सत भी नहीं मिलती है।ये भी पढ़ें-
दिल्ली में घूसखोर पुलिसकर्मियों पर एक्शन, LG ने तीन को किया सस्पेंड; रिश्वत बांटने का VIDEO हुआ था वायरल
कॉल करके मंगवा सकेंगे फूड ट्रक
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बहुत ज्यादा गर्मी या मानसून के दौरान ट्रैफिककर्मियों के लिए चलते-फिरते भोजन करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमने पोर्टेबल फूड सर्विस शुरू की है। उन्होंने बताया कि मेन्यू में दाल, एक सब्जी, दो चपाती और चावल वाली शाकाहारी थाली होगी। मेन्यू अलग-अलग होगा।
फूड ट्रक की देख रेख एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी, एक कांस्टेबल, एक सब-इंस्पेक्टर और एक ड्राइवर द्वारा की जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ हफ्तों में यह ट्रक रोड पर दिखने लगेगा। अगर किसी खास ट्रैफिक सर्किल में लंच या डिनर की जरूरत होती है, तो वे वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए प्रभारी इंस्पेक्टर को कॉल कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।