Train Affect: घने कोहरे से उत्तर भारत में ट्रेनें प्रभावित, एक दिन बात गंतव्य पर पहुंच रही है ट्रेन
Train Affect by Dense Fog राजधानी में कोहरे का प्रकोप कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ रही है। अन्य राज्यों में घना कोहरा पड़ने की वजह से अधिकांश राजधानी व लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
By Santosh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 13 Jan 2023 09:20 PM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोहरे का प्रकोप कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन, ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ रही है। अन्य राज्यों में घना कोहरा पड़ने की वजह से अधिकांश राजधानी व लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें निर्धारित समय की जगह दूसरे दिन अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही है।
शुक्रवार को 30 से ज्यादा ट्रेनें विलंब से राजधानी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंची।देरी से ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे प्लेटफार्म पर भी भीड़ बढ़ रही है। वहीं, ट्रेनें रद भी करनी पड़ रही है। शुक्रवार को भुवनेश्वर राजधानी, तेजस एक्सप्रेस और गीता जयंती एक्सप्रेस रद कर दी गई।
ट्रेन कितनी देरी से चल रही ट्रेन
बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23.09 घंटेरांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13.30 घंटे
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटेनई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे
कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी पांच घंटेनांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटेनंदन कानन एक्सप्रेस सात घंटेसीमांचल एक्सप्रेस सात घंटेसहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस छह घंटे
झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा पांच घंटेनई दिल्ली-विशाखापट्टनम एपी एक्सप्रेस पांच घंटेये भी पढ़ें- Delhi: महिला मित्रों संग और समय गुजारने की थी इच्छा, पुणे जाने से रोकने को विमान में बम होने की दी फर्जी सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।