Delhi News: वाहनों की फिटनेस जांच को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश, पढ़ें पूरी डिटेल्स
दिल्ली परिवहन विभाग ने टैक्सियों और सरकारी वाहनों की फिटनेस जांच को झुलझुली सेंटर से बुराड़ी अथॉरिटी में स्थानांतरित कर दिया है। यह निर्णय वाहन निरीक्षण इकाई (वीआईयू) को सौंपा गया है। इस बदलाव से लगभग 35000 पुरानी और नई टैक्सियों के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगमों से जुड़े सभी सरकारी वाहनों की जांच अब बुराड़ी केंद्र पर होगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। टैक्सियों की फिटनेस जांच अब फिर से झुलझुली से हटाकर बुराड़ी अथॉरिटी में शुरू की गई है। यह कार्य वाहन निरीक्षण इकाई (वीआईयू) को सौंपा गया है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत फिटनेस जांच के लिए अब डीएल-1 जेड श्रृंखला के अंतर्गत पंजीकृत लगभग 35,000 पुरानी और नई टैक्सियां जांच के लिए अब बुराड़ी स्थानांतरित हो गई हैं।
बुराड़ी केंद्र पर होगी जांच
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगमों से जुड़े सभी सरकारी वाहनों की जांच भी फिर से बुराड़ी केंद्र पर होगी। दरअसल, वाहनों की फिटनेस का झुलझुली सेंटर स्वचालित है, मगर बुराड़ी में जांच मैन्युअल की जाती है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि झुलझुली केंद्र प्रतिदिन इकाई में आने वाले करीब 400 वाहनों का भार उठाने में असमर्थ है, क्योंकि केंद्र पूरी तरह से स्वचालित है, इसलिए प्रत्येक वाहन को इकाई में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक ढाई घंटे लगते हैं। वाहनों की फिटनेस के लिए प्रतीक्षा समय 22 दिन तक जा रहा था।
वाहनों के मामले में बन रही थी एक बड़ी समस्या
वहीं, खासकर सार्वजनिक सेवा वाहनों के मामले में यह एक बड़ी समस्या बन रही थी, अब कुछ श्रेणियों की कारों को बुराड़ी में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे झुलझुली का भार कम हो गया है। साथ ही बताया कि नजफगढ़ से करीब 12 किमी दूर इस इलाके में कानून-व्यवस्था की समस्या भी सामने आ रही है।
परिवहन विभाग ने दो एफआईआर भी दर्ज कराई
ऐसे माफिया हैं, जो फिटनेस टेस्ट के लिए झुलझुली आने वाली टैक्सियों, बसों और भारी वाहनों से पैसे वसूलते हैं और इसी परेशानी के कारण से दो लाइसेंसिंग अधिकारियों ने इस्तीफा भी दे दिया है और कुछ माफिया के खिलाफ परिवहन विभाग ने दो एफआईआर भी दर्ज की हैं और इसी कारणों से बुराड़ी की तरह झुलझुली में भी दलाली की संस्कृति पनप रही है।बुराड़ी में वीआईयू और आटो वाहन जांच शाखा (एआरयू) हैं। यहां आटो और टैक्सी की फिटनेस जांच फिर से हो रही है। बुराड़ी अथारिटी की ये दोनों इकाइयां पिछले कई साल से भ्रष्टाचार का अड्डा बनी है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलीटी हुई कम, UP में कंपकंपाने लगी ठंड; पढ़ें बिहार समेत दूसरे राज्यों का जानें हालकुछ साल पहले तत्कालीन सीएम केजरीवाल ने इस अथारिटी का औचक निरीक्षण कर जनता से अथारिटी को लेकर स्थिति जानी थी, जिसमें वहां काम कराने आए लोगों ने परिवहन विभाग के तत्कालीन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आराप लगाए थे। मगर अब वे अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं, मगर भ्रष्टाचार अभी भी चला आ रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कहां कितना AQI? आज से ग्रेप-4 लागू, स्कूल बंद और निर्माण कार्यों पर भी रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।