दिल्ली विश्वविद्यालय: पानी की समस्या पर DU और DUSU करेंगे मिलकर काम, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
मई माह में ही दिल्ली (Delhi News) में जल संकट गहराने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके तहत अब दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ परिसर के भीतर पानी की समस्या को साथ मिलकर दूर करेंगे। इसके लिए आज डूसू प्रतिनिधियों ने एक बैठक की।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अब परिसर में पानी की समस्या पर मिलकर काम करेंगे। यह निर्णय दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ डूसू प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया। डीयू पदाधिकारियों ने पानी की समस्या पर ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय में 25 वाटर कूलर लगाने के निर्देश भी जारी
इस पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय में 25 वाटर कूलर लगाने के निर्देश भी जारी किए। गुरुवार को डूसू सचिव अपराजिता के नेतृत्व में विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह से मुलाकात की।
विश्वविद्यालय से संबंधित मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
विश्वविद्यालय परिसर से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन कुलपति को सौंपा। डूसू की ओर से डीयू के उत्तरी परिसर के कला संकाय, केंद्रीय पुस्तकालय एवं छात्रावासों में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: आतिशी ने दिल्ली में जल संकट के लिए हरियाणा सरकार को बताया जिम्मेदार, लगाए ये गंभीर आरोप
कुलपति ने डूसू प्रतिनिधिमंडल के साथ सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की उपलब्धता बहुत जरूरी है।
कुलपति ने तुरंत प्रभाव से निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर 25 वाटर कूलर लगाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि भविष्य में और भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।यह भी पढ़ें: DU SOL में इस खास वर्ग के छात्रों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, फीस में भी छूट का प्रावधान; 3 जून से दाखिले होंगे शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।