DU के किरोड़ीमल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान झड़प, ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया। इस घटना से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बन गया था लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज में बवाल हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने एक स्थान पर जमा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया।
किरोड़ीमल कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय प्रचार के लिए आए थे। आरोप है कि एनएसयूआई के पूर्वांचल कार्यकर्ता उनका सम्मान करने खड़े थे। इसी दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हिंसा करने लगे। एबीवीपी ने सभी आरोप निराधार बताए हैं।
इस संबंध में एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। एबीवीपी ने किसी भी तरह की हिंसा में शामिल होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि एनएसयूआई से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं उमांशी लांबा व उनके समर्थक जगह-जगह भिड़ रहे हैं और एनएसयूआइई एबीवीपी पर आरोप लगा रही है।
वहीं, कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन ने कहा, "यह पूर्वांचल के छात्रों के प्रति एबीवीपी की गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से उनकी हताशा को उजागर करता है।" अजय राय ने परिसर जाते समय एक वीडियो संदेश जारी कर छात्रों को अपनी एकजुटता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "एनएसयूआई को मिल रहे भारी समर्थन से एबीवीपी बौखला गई है। केएमसी में हुई हिंसा उनके डर का सबूत है। मैं आपके साथ खड़ा हूं।"
झड़प के बाद परिसर में पुलिस टीम तैनात कर दी गई। बता दें कि डूसू चुनाव के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है और मतगणना अगले दिन होगी।
#WATCH | Delhi: A ruckus erupted between ABVP and NSUI members outside Kirori Mal College during the Delhi University students' union election campaign.
They were later dispersed by the police. pic.twitter.com/HUJVwbLKty
— ANI (@ANI) September 16, 2025
यह भी पढ़ें- 'डूसू चुनाव में किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं'; डीयू के कुलपति का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव प्रदेश कांग्रेस के लिए अस्तित्व बचाने की चुनौती, अब ये कार्यकर्ता बचाएंगे लाज
ABVP के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे भाजपा नेता
डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए भाजपा के नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह एबीवीपी उम्मीदवारों की फोटो और घोषणापत्र लेकर छात्रों के बीच पहुंच रहे हैं। प्रत्येक मंडल में रहने वाले छात्रों के साथ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
छात्रों का मतदान प्रतिशत अधिक सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सांसद योगेंद्र चांदोलिया के नेतृत्व में एबीवीपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मंडल स्तर तक की टीम बनाई गई है। प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं को वहां रहने वाले छात्रों की सूची दी गई है। उनसे संपर्क कर एबीवीपी उम्मीदवारों को वोट करने की अपली की जा रही है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई-एनआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।