Move to Jagran APP

तीन घंटे तक हैक रही अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट, लिखा था- पाकिस्तान जिंदाबाद

जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट हैक कर उस पर आपत्तिजनक चीजें शेयर की गई हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 05:04 PM (IST)
Hero Image
तीन घंटे तक हैक रही अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट, लिखा था- पाकिस्तान जिंदाबाद
नई दिल्ली (जेेएनएन)। वसुंधरा एंक्लेव स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज की वेबसाइट शुक्रवार को हैकर्स ने हैक कर ली। वेबसाइट हैक होने की सूचना जब कॉलेज प्रशासन के साथ ही विद्यार्थियों को मिली तो सब दंग रह गए, क्योंकि वेबसाइट पर कॉलेज की फोटो की जगह कश्मीरी पत्थरबाजों की फोटो लगी हुई थी।

वेबसाइट हैक होने की सूचना आग की तरह फैल गई। कॉलेज ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस के आइटी सेल की मदद से वेबसाइट को ठीक किया गया। करीब तीन घंटे तक वेबसाइट हैक रही। इस संबंध में कॉलेज की ओर से आइटी एक्ट के तहत न्यू अशोक नगर थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई है।

तीन घंटे तक हैक रही कॉलेज की वेबसाइट 
जानकारी के अनुसार सुबह के समय जब कॉलेज का स्टॉफ कॉलेज पहुंचा और कंप्यूटर खोला तो देखा किसी ने कॉलेज वेबसाइट हैक कर ली है। हैकर्स ने कॉलेज की वेबसाइट पर संदेश लिखा कि जानते हो वेबसाइट क्यों हैक की गई। मुस्लिमों को मारना बंद करो, कश्मीरियों को उनके अधिकारी दो। साथ ही धमकी दी कि बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड भी सुरक्षित नहीं है। आगे लिखा सबूत चाहिए? और संदेश के नीचे कश्मीरी पत्थरबाजों की पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए फोटो उपलोड की। और उसके नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। तीन घंटे तक कॉलेज की वेबसाइट हैक रही, इसी दाैरान दो से तीन अगल अलग फोटो उपलोड की गई।

कॉलेज इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं
कॉलेज के प्रोफेसर, स्टॉफ और विद्यार्थियों का कहना है कि हैकर्स ने डराने की कोशिश की है, लेकिन कॉलेज इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है। कॉलेज की वेबसाइट पर कॉलेज और विद्यार्थियों की हर एक जानकारी उपलब्ध है। पुलिस के आइटी सेल के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि वेबसाइट हैक करके कॉलेज का डाटा चुराया गया है तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है। जिस कंप्यूटर से वेबसाइट हैक की गई है, उसका आईपी एड्रेस विदेश का है। जिस तरह के संदेश और फोटो वेबसाइट पर उपलोड किए गए है, उससे यही लग रहा है किसी इस्लामिक देश पाकिस्तान या इरान के हैकर्स ने वेबसाइट हैक की है। फिलहाल कॉलेज की वेबसाइट पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही है।

पुलिस को दी गई सूचना

महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य सुनील सोंधी ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट तीन घंटे तक हैक रही है, पुलिस के आइटी सेल की सहायता से वेबसाइट ठीक कर ली गई है। वेबसाइट पर लिखा था कि ब्लैक्स्कोर्पियों प्रोब्रोस ने वेबसाइट हैक की है। कॉलेज प्रशासन को जैसी ही वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली, तुरंत ही न्यू अशोक नगर थाना पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेल को जानकारी दे दी गई थी। वेबसाइट अब ठीक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।