Move to Jagran APP

Delhi Violence: ताहिर समेत 15 लोगों के खिलाफ दायर आरोप पत्र की सुनवाई पर रोक

दिल्ली पुलिस ने अपील याचिका दायर कर कहा था कि निचली अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप पत्र की हार्ड कॉपी देने के आदेश को आदेश पारित किया। पुलिस ने दलील दी कि आरोप पत्र के 23 खंड हैं और इसे सभी को उपलब्ध कराना संभव नहीं है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:09 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की अपील याचिका पर दिया आदेश।
नई दिल्ली, विनीत त्रिपाठी। दिल्ली दंगा मामले में षड्यंत्र करने के मामले में आरोपित बनाए गए पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, जेएनयू के छात्र एवं पिंजरा तोड़ ग्रुप के सदस्यों सहित 15 लोगों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर सुनवाई करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

सुनवाई 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की पीठ ने दिल्ली पुलिस की अपील याचिका पर सभी आरोपितों को नोटिस जारी कर सुनवाई 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को आरोप पत्र की हार्ड कॉपी मुहैया कराने के कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

सभी को आरोप पत्र देना संभव नहीं : दिल्‍ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अपील याचिका दायर कर कहा था कि निचली अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप पत्र की हार्ड कॉपी देने के आदेश को आदेश पारित किया। पुलिस ने दलील दी कि आरोप पत्र के 23 खंड हैं और इसे सभी को उपलब्ध कराना संभव नहीं है। पुलिस ने कहा कि आरोपित स्वयं या अपने वकील के माध्यम से आरोप पत्र व अन्य दस्तावेजों को देख सकते हैं। पुलिस ने कहा कि आरोप पत्र सहित सभी दस्तावेजों की संख्या लगभग 17 हजार के आसपास है।

31 दिसंबर तक छूट के साथ जमा करें संपत्तिकर

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कोरोना के चलते संपत्तिकर जमा करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब नागरिक 31 दिसंबर तक 10 फीसद छूट के साथ संपत्तिकर जमा कर सकेंगे। इसी तरह 31 जनवरी तक 5 फीसद की छूट मिलेगी। एनडीएमसी के अनुसार सभी संपत्तियों के बिल जारी कर दिए हैं। अगर, संपत्ति मालिकों को बिल नहीं मिले हैं तो वे एनडीएमसी के मुख्यालय या ई-मेल के माध्यम से बिल प्राप्त कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छूट की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। क्योंकि कई लोग संपत्तिकर जमा करने कोरोना के चलते नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन माध्यम से संपत्तिकर जमा करा सकते हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए एनडीएमसी की ओर से कैंप भी लगाया जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।