Bahraich Incident: यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने किसको दी चेतावनी?
Bahraich Violence News बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर विहिप ने मुस्लिम समुदाय को चेताया है। विहिप ने कहा है कि अगर देशभर में हिंदू समाज भी इस तरह से जवाब देने लगा तो परिणाम क्या होगा? वह उलट आएगा। विहिप ने यह भी कहा कि हत्या को सही बताने और हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहे समाज को आत्ममंथन करना चाहिए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Bahraich Violence: बहराइच में दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में युवक गोपाल मिश्रा की गोली मारकर नृशंस हत्या पर आक्रोशित विहिप ने मुस्लिम समुदाय को चेताते हुए कहा कि अगर देशभर में हिंदू समाज भी इस तरह से जवाब देने लग गया तो परिणाम क्या होगा? वह उलट आएगा। साथ ही हत्या को सही बताने और हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहे समाज से जोर देकर कहा कि यह उनके लिए आत्ममंथन का वक्त है।
विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि बहराइच में जिस प्रकार से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हमला किया गया। एक व्यक्ति को पकड़कर मस्जिद में खींचा गया और यातना देकर मारा गया। उसे गोलियां भी मारी गईं। वह हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती की तरह है।
हर त्योहार तनाव से गुजर रहा
उन्होंने कहा कि बहराइच ही क्यों, पूरे देश में यही ट्रेड चल पड़ा है। कभी शोभायात्राओं पर, कभी गरबा पंडाल में, कभी गणेश पूजन पर हमले हो रहे हैं। हमारा हर त्योहार तनाव से गुजर रहा है। इसे हमारा समाज स्वीकार नहीं करेगा। चिंता और बढ़ जाती है जब मुस्लिम समाज के नेता इस महापाप को ढकने की कोशिश करते हैं।