Move to Jagran APP

Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के ओखला में निर्माणाधीन इमारत की दीवार धराशायी, मलबे में दबे लोग; दो की मौत

दिल्ली में दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है जहां एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार धराशायी हो गई है। इस हादसे के कारण कई लोग मलबे में दब गए। हादसे के पहले इमारत में 13 लोग मौजूद थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 08:31 PM (IST)
Hero Image
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। (फोटो- जागरण)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है, जहां ओखला इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार धराशायी हो गई है। इस हादसे के कारण कई लोग मलबे में दब गए। हादसे के पहले इमारत में 13 लोग मौजूद थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी।

इस हादसे में दो मजदूर रमन और मिंटो की मृत्यु हो गई है।  घायल गुलशन, नीतीश व देवेंद्र एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर कुल 13 लोग थे, जिनमें से पांच दब गए, बाकी लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। 

मामले को लेकर DCP (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा,"...यहां एक बेसमेंट खोदा जा रहा था और मजदूर यहां काम कर रहे थे। मिट्टी धंस गई और 7-8 लोग दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई; तीन अन्य घायल हो गए।" हम सत्यापित कर रहे हैं कि क्या उनके पास कोई दस्तावेज था और खुदाई कैसे की जा रही थी। सत्यापन के बाद हम आपको अधिक जानकारी देंगे।"

हादसे के बाद लोगों की लगी भीड़

बाहर लगी भीड़ के लोगों का कहना है कि उनके स्वजन अंदर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि उनके स्वजन सुरक्षित हैं या नहीं। निर्माणाधीन इमारत के अंदर प्रवेश करने के लिए श्रमिक आक्रामक हो गए हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।