Move to Jagran APP

Delhi Wall Collapsed: दीवार गिरने से मौत के मामले में संपत्ति मालिक गिरफ्तार, हादसे के बाद से था फरार

ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में बेसमेंट की दीवार गिरने के मामले में हादसे के बाद से फरार बताए जा रहे गार्ड और संपत्ति मालिक में से संपत्ति मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पंचशील एन्क्लेव के तरुण गर्ग (42) के रूप में हुई है। दूसरी ओर घायलों का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

By Rajneesh kumar pandeyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 01:35 AM (IST)
Hero Image
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज दो में बेसमेंट की दीवार गिरने के मामले में हादसे के बाद से फरार बताए जा रहे गार्ड और संपत्ति मालिक में से संपत्ति मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान पंचशील एन्क्लेव के तरुण गर्ग (42) के रूप में हुई है।

पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर घायलों का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है जबकि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम एक साथ कराने की बात कह रही है लेकिन मृतक रमन के स्वजन खबर लिखे जाने तक दिल्ली नहीं आए थे इसलिए हादसे के 24 घंटे बाद तक दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था।

गौरतलब है कि मृतकों में शामिल रमन बिहार के मुंगेर जिले के कथनी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में एक भाई और माता-पिता हैं जोकि बिहार में ही रहते हैं। दूसरे मृतक मिंटू बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड प्राखंड स्थित घुसकी टोला के रहने वाले थे। परिवार में उनके दो बेटे, एक बेटी और पत्नी हैं। उनका बड़ा बेटा गूंगा है। वहीं, घायलों में शामिल देवेंद्र बिहार के मुंगेर के धौरी गांव व नितीश कल्याणपुर गांव और गुलशन भागलपुर जिले के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। तीन अन्य घायल भी बिहार के ही मूल निवासी हैं। ये सभी लोग ओखला फेज दो स्थित संजय कालोनी में रहते हैं और दिहाड़ी श्रम का काम करके जीवनयापन करते थे।

संपत्ति मालिक काम को जल्द खत्म करने के लिए बना रहा था दबाव

घायल गुलशन के स्वजन ने बताया कि संपत्ति मालिक साइट पर स्वयं कार्य करवा रहा था और कामगारों पर जल्द से जल्द काम खत्म करने का दबाव भी बना रहा था। जल्दबाजी में काम करने के चलते सुरक्षा के उपाय भी कम ही अपनाए गए थे। इसके चलते दीवार गिरने का हादसा हुआ और हादसे में दो की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

यह भी बताया कि पुलिस हादसे वाली इमारत के मालिक के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दे रही है और न ही अब तक उसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई करने की बात सामने आई है। हालांकि, रात करीब 10 बजे आरोपित संपत्ति मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट इनपुट- रजनीश कुमार पाण्डेय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।