Move to Jagran APP

Amanatullah khan Update: एम्स से डिस्चार्ज हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी पेशी

Amanatullah Khan Case एसीबी बुधवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दोबारा रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ मोहम्मद ए आबिद की पीए नाजिया सिद्धीकी के सामने पूछताछ की जानी है।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:32 AM (IST)
Hero Image
Amanatullah khan Update: एम्स से डिस्चार्ज हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Photo- ANI)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली वफ्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को बीती रात करीब 12.30 बजे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें आज यानी बुधवार शाम चार बजे दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को तबीयत खराब होने के चलते उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह और वफ्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ मोहम्म्द ए आबिद की पीए नाजिया सिद्धीकी को सामने बैठाकर पूछताछ की जानी थी।

अमानतुल्लाह ने मंगलवार को बेचैनी के साथ ही सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बाड़ा हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया। वहां ईसीजी कराने के बाद स्वजन के अनुरोध पर उन्हें एम्स रेफर किया गया था।

कर्मचारियों की नियुक्ति में धांधली का आरोप

दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति करने और वेतन में धांधली करने के आरोप में अमानतुल्लाह को शुक्रवार को छापेमारी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। छापे में मिले सुबूतों के आधार पर पूछताछ के लिए उन्हें चार दिन के लिए एसीबी ने रिमांड पर लिया था, जिसका मंगलवार को आखिरी दिन था।

एक बार फिर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी एसीबी

अब बुधवार को एसीबी एक बार फिर अमानतुल्लाह को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। एसीबी के प्रमुख एडिशनल पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि पूछताछ के लिए मंगलवार को बोर्ड के पूर्व सीईओ मोहम्मद ए आबिद की पीए नाजिया सिद्धीकी, अमानतुललाह के पीए और उनके तीन करीबियों को बुलाया गया था। इन सभी से पूछताछ की जानी थी, लेकिन जैसे ही पूछताछ शुरू हुई अमानमुल्लाह ने तबीयत ठीक नहीं होने की बार-बार शिकायत की। उनका कहना था कि सीने में तेज दर्द के साथ बेचैनी हो रही है।

दिल्ली में अक्टूबर से पहले लागू हो सकता है GRAP, जानें क्या होगा बदलाव

इस पर हिंदू राव अस्पताल में उनका परीक्षण कराया गया। यहां उनके स्वजन ने एम्स में भर्ती कराने का अनुरोध किया इस पर उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया। एम्स के आपातकालीन विभाग में उन्हें डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसकी वजह से पूछताछ प्रभावित हो गई।

पूछताछ के लिए कोर्ट से मिली थी 4 दिन की रिमांड

विधायक से पूछताछ के लिए कोर्ट से चार दिन की ही रिमांड मिली थी। इसलिए अब बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड पर दिए जाने का अदालत से अनुरोध किया जाएगा। रिमांड मिल जाने पर उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी। उन्हें कई जगह जांच के लिए ले जाया जाएगा।

कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ा अल्जाइमर, बेहद खतरनाक हैं इसके लक्षण

उधर जामिया थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के आरोपित कौसर इमाम उर्फ लड्डन को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। उसके घर से तमंचा व लाल डायरी मिली थी। उसके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी करा दिया है। इसके अलावा उसके स्वजन आदि से पूछताछ कर संभािवत ठिकानों पर दबिश दी जा सकती है।

अल्पसंख्यक हैं, इसलिए किए जा रहे प्रताड़ित : आसिफ

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थन में उतर आए हैं। आसिफ ने कहा कि अमानतुल्लाह को अल्पसंख्यक होने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को एसीबी ने 16 सितंबर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। छापेमारी में दस्तावेज के अलावा अवैध हथियार और कैश बरामद हुआ था।

आसिफ खान ने कहा कि वह अमानतुल्लाह खान को वफ्फ बोर्ड में फर्जीवाड़े के मामले में क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं, लेकिन एसीबी उन्हें प्रताड़ित कर रही है। वह भाजपा सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ हैं। वह एक कट्टर कांग्रेसी हैं और रहेंगे।

वह सिर्फ अल्पसंख्यक होने के नाते अमानतुल्लाह खान व उनके परिवार का समर्थन कर रहे हैं। एसीबी की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और मुझे उनसे सहानुभूति है। इससे कांग्रेस को ही फायदा होगा। आसिफ ओखला से दो बार विधायक रहे हैं। 2015 में उन्हें अमानतुल्लाह ने हराया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।