Delhi Crime: दीवाली की रात गोलियों से थर्राई दिल्ली, पांच बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग, दो की मौत; VIDEO
Delhi Shooting दिल्ली में दीवाली की रात खूनी संघर्ष ने शहर को दहला दिया। फर्श बाजार इलाके में पांच बदमाशों ने तीन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Delhi Crime News: दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में रंजिश में तीन लोगों पर पांच बदमाशों ने गोलियां बरसाई। दो नाबालिग को भी गोली लगी। गोली लगने से आकाश उर्फ छोटू, ऋषभ शर्मा, कृष शर्मा घायल हो गए। तीनों को डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां पर बदमाशों ने पहले छुए पैर फिर गोलियां बरसाई। मृतक के एक रिश्तेदार ने अपने परिचित के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
जहां डॉक्टरों ने आकाश व ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। फर्श बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज। पहले छुए पैर फिर बरसाई गोलियां। मृतक के एक रिश्तेदार ने अपने परिचित के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम। दिल्ली के फर्श बाजार इलाके की घटना।#delhicrime #diwali2024 #delhipollution pic.twitter.com/eLT6vF9hFf
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) November 1, 2024
पुलिस ने घटना को लेकर दी ये जानकारी
वहीं दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसका सह-यात्री बुरी तरह से झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी यहां पर पहुंचे।
मृतक आकाश की फोटो। जागरणअधिकारी ने कहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।उन्होंने आगे कहा कि अभी तक विस्फोट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और आगे की जांच जारी है। फर्श बाजार इलाके में घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम। जागरण"पूछताछ करने पर पता चला कि वह व्यक्ति थोड़ी मात्रा में पटाखे ले जा रहा था, जिससे बस में आग लग गई। इसमें वह और उसके बगल में बैठा एक सहयात्री झुलस गया।"