Move to Jagran APP

Delhi Weather Update: दिल्ली के मौसम पर दिखा बिपरजॉय का असर, कई इलाकों में हो रही तेज बारिश

देशभर में मानसून में देरी के चलते उत्तर भारत भीषण गर्मी के प्रकोप को झेल रहा है। अब मौसम विभाग से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। विभाग का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 16 Jun 2023 01:20 PM (IST)
Hero Image
Delhi Weather Update: दिल्ली के मौसम पर दिखा बिपरजॉय का असर, कई इलाकों में बारिश शुरू।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चक्रवात तूफान का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अब दिखने लगा है। शुक्रवार को मौसम में विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया था। अब दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है, जिसमें राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया है।

दिल्ली में शुरू हुई बारिश

आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को आमतौर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। 

इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना हैं।  

Rain

बिपरजॉय से बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से गर्मी ने थोड़ा तेवर दिखाना शुरू किया था, लेकिन अब बिपरजॉय ने परिस्थितियां फिर बदल दी हैं। तापमान में कमी आने लगी है। अगले एक सप्ताह के दौरान ये 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। ऐसे में जून के तीसरे सप्ताह में भी लू चलने के कोई आसार नहीं हैं।

फसलों पर पड़ेगा असर

उधर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के प्रधान विज्ञानी डा जे पी एस डबास ने बताया कि मौसम के इस बदलाव से फसल को हानि पहुंचाने वाले कीड़े नहीं मर पा रहे।

इससे गन्ने व सब्जियों की फसल को तो नुकसान होगा ही, धान की फसल पर भी असर पड़ेगा। लू न चलने से आम, खरबूजे और तरबूज में मिठास भी कम हो रही है। ज्यादा गर्मी न पड़ने पर मच्छर नहीं मर पाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे।

मध्यम श्रेणी में रही दिल्ली की हवा

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे मध्यम (128) श्रेणी में दर्ज किया गया हैं।

वहीं, शून्य और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 को "संतोषजनक", 101 और 200 को "मध्यम", 201 और 300 को "खराब", 301 और 400 को "बहुत खराब", और 401 और 500 को "गंभीर" माना जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।