Move to Jagran APP

Delhi Weather Update: G-20 समिट के बीच दिल्ली-NCR में बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश; उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Delhi Weather Update जी 20 के दौरान दिल्ली में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। शनिवार देर रात दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक दिल्ली में इस समय चल रहा उच्च तापमान लंबे समय से वर्षा की अनुपस्थिति और शुष्क हवाओं के प्रसार के कारण है।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 05:05 AM (IST)
Hero Image
Delhi Weather Update: G-20 समिट के बीच दिल्ली-NCR में बदला मौसम
नई दिल्ली, जेएनएन। जी 20 के दौरान दिल्ली में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। शुक्रवार देर रात दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई।

बूंदाबांदी होने से दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही यह संभावना जता दी थी। वहीं, दिल्ली में मौसम को लेकर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भी संभावना जताई थी।

हवा में नमी का स्तर 85 से 45 फीसद रहने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, दिल्ली में इस समय चल रहा उच्च तापमान लंबे समय से वर्षा की अनुपस्थिति और शुष्क हवाओं के प्रसार के कारण है। हवा में नमी का स्तर 85 से 45 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।

वहीं, आने वाले दिनों में तापमान अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में मौसम धुंधला और हवाएं चलने का अनुमान है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।