Delhi Weather Forecast: स्मॉग और कोहरे से होगी दिन की शुरुआत, तेज धूप के बीच जानिए कैसा रहेगा तापमान
Delhi Weather News दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। रविवार को न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में वृद्धि देखने को मिली। प्रदूषण के स्तर में खासी गिरावट देखी गई।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर का मौसम उतार-चढ़ाव वाला बना हुआ है। एक ओर गुनगुनी धूप और तेज हवा ने प्रदूषण से राहत दिलाई है तो दूसरी तापमान में भी गिरावट आ रही है। दिल्ली में मौसम अब धीरे-धीरे सर्द होते जा रहा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार सुबह स्मॉग एवं हल्का कोहरा रहने की संभावना है। रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कल सामान्य से ऊपर दर्ज हुआ तापमान
दिल्ली के रविवार को न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में वृद्धि देखने को मिली। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज क्षेत्र में यह सबसे कम 9.8 डिग्री दर्ज हुआ।वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 29.1 डिग्री सेल्सियस था। पालम में यह सबसे कम 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 97 से 33 प्रतिशत रहा।
दिल्ली की हवा में राहत की सांसें
वहीं, रविवार को दिन भर निकली रही गुनगुनी धूप और चली तेज हवा के कारण रविवार को प्रदूषण के स्तर में खासी गिरावट देखी गई। लोगों ने भी राहत महसूस की और खुलकर सांस ली। वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के अनुसार अगले तीन दिन एक्यूआई ''बहुत खराब'' श्रेणी के शुरुआती स्तर पर रह सकता है। जबकि उसके बाद अगले तीन दिन ''बहुत खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी के बीच दर्ज किया जा सकता है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 412 यानी ''गंभीर'' श्रेणी में था। वहीं, स्विस कंपनी के ऐप आईक्यू एयर के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 238 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को ''खराब'' श्रेणी में रखा जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।