Move to Jagran APP

Delhi NCR Weather: थोड़ी देर में तेज गरज के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Forecast दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ समय में जोरदार बारिश की संभावना है। नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने इसको लेकर अपडेट और अलर्ट जारी किया है। केंद्र का कहना है कि मध्यम से तेज गरज चमक के साथ बारिश होगी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 11 Oct 2022 06:38 PM (IST)
Hero Image
थोड़ी देर में तेज गरज के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ समय में जोरदार बारिश की संभावना है। नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने इसको लेकर अपडेट और अलर्ट जारी किया है। केंद्र का कहना है कि मध्यम से तेज गरज चमक के साथ बारिश होगी। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार दोपहर से बारिश का सिलसिला चालू है। पांच दिनों से बारिश के चलते जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। इससे मौसम भी ठंडा हुआ है।

दिल्ली के नरेला, बवाना, कंझावला, रोहिनी, बादली, हरियाणा के पानीपत, यूपी के शामली में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। पांच दिनों से लगातार बारिश के चलते जलभराव से ट्रैफिक जाम को लेकर भी समस्या बढ़ी है। हालांकि बारिश से यहां हवा साफ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण इन दिनों बारिश हो रही है।

दिल्ली की बारिश ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब तीन गुना है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश तीन हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Weather Update: क्या इस साल भी करवाचौथ पर चांद को लगेगा मौसम का 'ग्रहण' पढ़ें- IMD का पूर्वानुमान

वायु की गुणवत्ता (AQI) में हुआ सुधार

लगातार बरसात के असर से राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 44 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद में सबसे अच्छा AQI 19 दर्ज किया गया। इससे पहले यह 31 अगस्त 2020 को 41 रिकार्ड किया गया था। 30 जुलाई 2017 को यह 43 दर्ज हुआ था। दूसरी तरफ 2015 से लेकर अभी तक सात सालों के दौरान इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब अच्छी श्रेणी की हवा वाले तीन दिन मिल चुके हैं।

7 साल में 12 दिन रहे साफ हवा वाले

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर गौर करें तो सात साल के दौरान दिल्ली को ऐसे केवल 12 ही दिन मिले हैं जब एयर इंडेक्स 50 से नीचे दर्ज किया गया हो। अक्टूबर 2021 में ऐसा एक दिन, अगस्त 2020 में चार, मार्च 2020 में एक, अगस्त 2019 और 2017 में ऐसे दो दो दिन मिले थे। 2018 में एक भी दिन अच्छी श्रेणी की हवा नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Lehenga Chunari Market: खूबसूरत और बजट में लहंगा-चुनरी की खरीदारी के लिए बेस्ट प्लेस, जाकर करें शॉपिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।