Move to Jagran APP

Delhi weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी जारी रहेगा तेज हवाओं का सितम, बनी रहेगी ठिठुरन

Delhi weather Update पहाड़ों की ओर से रविवार सोमवार को चलने वाली तेज हवाओं ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है। तेज हवाओं का सितम जारी रहेगा जिससे तापमान में गिरने की आशंकाएं जताई जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 14 Feb 2023 08:01 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-NCR में आज भी जारी रहेगा तेज हवाओं का सितम, बनी रहेगी ठिठुरन। फोटो सोर्स-जागरण फोटो।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi weather Update: पहाड़ों की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अब मंगलवार को तापमान बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी आसमान साफ रहेगा। 20 से 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। यानी ठिठुरन भरी ठंड बनी रहेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 व 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बुधवार से इसमें वृद्धि होने के आसार हैं।

खुशनुमा हुआ मौसम

राजधानी दिल्ली में रविवार-सोमवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण पिछले दिन के मुकाबले तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। फिर भी तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। इस वजह से हल्की सर्दी के साथ खुशनुमा बना हुआ है।

हवा की गुणवत्ता में नहीं हुआ सुधार

तेज हवाओं ने ठिठुरन भले ही बढ़ा दी हो, लेकिन वायु प्रदूषण को औंधे मुंह गिरा दिया है। यह हवाओं का ही असर रहा कि सोमवार को दिल्ली वालों ने चार माह की सबसे साफ हवा में सांस ली। एनसीआर वासियों को भी खासी राहत मिली। सफर इंडिया की मानें तो राहत का यह दौर अभी बना रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 135 यानी 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे पहले 13 अक्टूबर को यह 130 दर्ज किया गया था। इसके बाद सोमवार यानी 13 फरवरी को यह इस अंक के करीब आया। दिल्ली का पीएम 2.5 भी सिर्फ 41 यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में रिकार्ड किया गया।

दूसरी तरफ एनसीआर के शहरों की वायु गुणवत्ता में भी ऐसा ही सुधार देखने को मिला। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 142, गाजियाबाद का 132, ग्रेटर नोएडा का 138, गुरुग्राम का 140 और नोएडा का 115 रिकॉर्ड किया गया। सभी जगह की हवा 'मध्यम' श्रेणी में ही दर्ज की गई। सफर इंडिया का कहना है कि तेज हवाओं के असर से अभी वायु प्रदूषण के स्तर में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: Delhi: 300 से अधिक अस्पतालों में क्यूआर कोड आधारित ओपीडी पंजीकरण लागू, लंबी लाइन से मिलेगी निजात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।