Move to Jagran APP

Delhi Weather Update: चार दिन बाद बढ़ने वाली है ठंड, जानिए कब होगी सीजन की पहली बारिश

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 48 से 98 फीसद रहा।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 01:51 PM (IST)
Hero Image
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा।
नई दिल्ली, संजीव गुप्‍ता। Delhi Weather Update: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली में 15 या 16 नवंबर को सीजन की पहली बारिश हो सकती है। इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि बारिश हल्की होगी या तेज, इसे लेकर मौसम विभाग अभी सटीक रूप से कुछ नहीं बता रहा है। लेकिन, अगर हल्की हुई तो दीवाली के अगले दिन वायु प्रदूषण बढ़ सकता है जबकि तेज हो गई तो आसमान साफ हो जाएगा।

हवा में नमी का स्तर 48 से 98 फीसद 

इस बीच बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 48 से 98 फीसद रहा।

दिनों में धुंध भी गहराने लगेगी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में धुंध भी गहराने लगेगी। जहां तक बृहस्पतिवार का पूर्वानुमान है तोे आसमान साफ रहेगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 एवं 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार अभी कुछ दिन मौसम साफ ही रहेगा। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार जल्‍द ही बारिश होने वाली है

बता दें कि दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है। हल्‍की ठंड लिए सुबह की शुरुआत होती है वहीं दोपहर होते होते तीखी धूप निकल जाती है। हालांकि बदलते हुए मौसम के कारण हल्‍की ठंड ओर गुनगनी धूप का आनंद जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार जल्‍द ही बारिश होने वाली है। बारिश के होते ही मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी लोगों को सर्दी के कपड़े भी निकल जाएंगे। 

Indian Railway News: छठ पूजा और दीपावली पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, इन स्‍टेशनों पर हो रही विशेष व्‍यवस्‍था

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।