Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, अन्य राज्यों में कब मिलेगी गर्मी से राहत?
तूफान बिपरजॉय का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अगले दो-तीन दिन में बारिश हो सकती है।
By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 19 Jun 2023 04:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तूफान बिपरजॉय का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया।
दिल्ली-NCR में तापमान में गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों तक कमोबेश मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।
देशभर के मौसम में बदलाव की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार यानी 19 जून को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 38 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर आ सकता है। कुछ दिन में देशभर में मौसम के रुख में भी बदलाव आने वाला है।यूपी में भी अगले दो-तीन दिन बारिश की उम्मीद
खास बात है कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी झमाझम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अगले दो-तीन दिन में बारिश हो सकती है। हरियाणा के गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी बारिश की बूंदाबांदी की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी सोमवार को बारिश हो सकती है।